sb.scorecardresearch

Published 23:35 IST, October 4th 2024

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पारिस्थितिकी, सामाजिक, पर्यावरणीय स्थिरता पर जोर दिया

अनुप्रिया पटेल ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी सचिवों जैसे पेशेवरों के सही मार्गदर्शन से स्थिरता के आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय स्तंभ फल-फूल सकते हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Anupriya Patel
अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से लड़ेंगी चुनाव | Image: Facebook

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी सचिवों जैसे पेशेवरों के सही मार्गदर्शन से स्थिरता के आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय स्तंभ फल-फूल सकते हैं।

एक बयान के अनुसार, भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) के 56वें ​​स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि आईसीएसआई और उसके सदस्य विकसित भारत बनाने की आकांक्षा को साकार करने में भागीदार बनें।

संस्थान ने बयान जारी कर मंत्री के हवाले से कहा, ‘‘वर्तमान समय में स्थिरता की बहुत प्रासंगिकता है। स्थिरता के तीन स्तंभ - आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय - तभी फल-फूल सकते हैं, जब आप जैसे शासन पेशेवरों द्वारा सही मार्गदर्शन किया जाए।’’

पटेल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री हैं। आईसीएसआई के अध्यक्ष बी नरसिम्हन ने विकास और नवाचार को बढ़ावा देने वाले एक सुसंगत वातावरण के निर्माण में सभी प्रयासों को समन्वित करने पर जोर दिया।

Updated 23:35 IST, October 4th 2024