अपडेटेड 4 April 2025 at 16:35 IST

Cabinet Meeting: 1247KM रेलवे लाइन की होगी बढ़ोतरी, इन राज्यों को फायदा; 18,658 करोड़ की योजनाओं को कैबिनेट की मंजूरी

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज यानि 4 अप्रैल को कई अहम फैसले लिए गए हैं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय कैबिनेट की ब्रीफिंग की।

Follow : Google News Icon  
Ashwini Vaishnaw
Ashwini Vaishnaw | Image: ani

Rail Projects: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले  लिए गए हैं। केंद्रीय रेल और सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय कैबिनेट की ब्रीफिंग की।

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट ने रेल मंत्रालय की 4 परियोजनाओं को मंजूरी दी है जिसकी कुल लागत 18,658 करोड़ रुपये है। महाराष्ट्र, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के 15 जिलों को कवर करने वाली परियोजनाओं से भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क में करीब 1247 किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी।

PM ने रेलवे विकास के लिए रखा बड़ा फोकस- वैष्णव

केंद्रीय कैबिनेट की ब्रीफिंग के दौरान अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में 2 अप्रैल यानि बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई थी। इस दौरान कई अहम फैसले लिए गए। रेल मंत्री ने बताया कि पीएम मोदी ने इन दस सालों में रेलवे के विकास के लिए बहुत बड़ा फोकसा रखा है। सरकार ने चार अलग-अलग क्षेत्रों में नई रेललाइन बिछाने की योजना बनाई है जिसका उद्देश्य न सिर्फ कनेक्टिवीटी बढ़ाना है बल्कि आर्थिक विकास और रोजगार को रफ्तार देना है। इन चार रेल लाइन में संभलपुर-जरापाड़ा तीसरी और चौथी लाइन, झरसुगुडा-सासन तीसरी और चौथी लाइन, खरसिया-नया रायपुर-परमलकासा पांचवी और छठी लाइन और गौंडिया-बल्हारशाह डबलिंग शामिल है। 

'रेलवे लाइन विस्तार में किया जाएगा सुधार'

रेल मंत्री ने बताया कि रेलवे लाइन विस्तार में तेजी से सुधार किया जाएगा। इससे भारतीय रेलवे बेहतर सेवा दे पाएगी और इस पर लोगों का विश्वास बढ़ेगा। मल्टी ट्रैकिंग प्रस्ताव सिर्फ रेल परिचालन को ही सुगम नहीं बनाएगी बल्कि भीड़ को भी कम करेगी।

Advertisement

बनाए जाएंगे नए रेलवे स्टेशन

उन्होंने आगे बताया कि 19 नए रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। स्टेशनों के निर्माण से महाराष्ट्र में गिढ़चिरौली और छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव तक कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इससे लगभग 3,350 गांवों और तकरीबन 47.25 लाख लोगों को फायदा होगा। 

यह भी पढ़ें: BREAKING: वक्फ बिल पास होने के बाद सरकार अलर्ट, UP में बड़ा एक्शन; मुनव्वर राना की बेटी सुमैरा हाउस अरेस्ट

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 4 April 2025 at 15:53 IST