अपडेटेड 30 May 2025 at 17:08 IST
Unified Pension Scheme: अगर आप केंद्र सरकार के NPS (नेशनल पेंशन सिस्टम) के ग्राहक हैं और 31 मार्च 2025 या उसके पहले कम से कम 10 साल की सेवा पूरी करके रिटायर हो चुके हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने ऐसे कर्मचारियों के लिए एक राहतभरी घोषणा की है। सरकार अब NPS के अलावा एक और पेंशन स्कीम - यूपीएस (Unified Pension Scheme) के तहत 31 मार्च 2025 तक कम से कम 10 वर्षों की अर्हक सेवा पूरी करके सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को अतिरिक्त पेंशन लाभ दे रही है।
सरकार की इस नई स्कीम उन कानूनी रूप से विवाहित जीवनसाथियों पर भी लागू होती है जिनके पति या पत्नी, जो NPS के लाभार्थी थे, अब इस दुनिया में नहीं हैं। सरकार ने इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने की अंतिम तारीख 30 जून 2025 निर्धारित की है। वित्त मंत्रालय की ओर से वेबिनार से जुड़ने का लिंक (https://www.pfrda.org.in/index1.cshtml?lsid=546) और यूपीएस हेल्पलाइन (टोल-फ्री): 1800 571 2930 भी जारी किया है।
सरकार ने अतिरिक्त लाभों में तीन मुख्य प्रकार की सहायता शामिल की है। सबसे पहले, कर्मचारियों को एकमुश्त भुगतान दिया जाएगा जो हर पूरी की गई 6 महीने की सेवा के लिए उनके अंतिम मूल वेतन और उस पर मिलने वाले महंगाई भत्ते का दसवां हिस्सा होगा। इसके अलावा मासिक टॉप-अप राशि भी दी जाएगी, जिसकी गणना NPS के तहत मिलने वाली सालाना पेंशन को घटाकर की जाएगी। यानी जितना कम पैसा NPS से मिल रहा है, उतना अतिरिक्त पैसा UPS योजना के तहत दिया जाएगा। तीसरे लाभ के रूप में कर्मचारियों को उनके बकाया पैसों पर सामान्य ब्याज भी मिलेगा, जिसकी दरें सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) के बराबर होंगी।
एकमुश्त भुगतान (Lump Sum): हर 6 महीने की पूरी की गई सेवा के बदले मिलेगा। अंतिम बेसिक सैलरी + डीए का 10% मिलेगा
मासिक टॉप-अप राशि (Monthly Pension Top-up): जो राशि आपको NPS से मिल रही है, वह घटाकर सरकार आपको अतिरिक्त पैसा देगी।
बकाया राशि पर ब्याज: ये ब्याज PPF की ब्याज दरों के अनुसार दिया जाएगा।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र लोग दो तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। पहला तरीका भौतिक (ऑफलाइन) है, जिसमें रिटायर्ड कर्मचारी या उनके जीवनसाथी को संबंधित DDO (ड्रॉइंग एंड डिसबर्सिंग ऑफिसर) के पास जाकर निर्धारित फॉर्म जमा करना होगा। ये फॉर्म www.npscra.nsdl.co.in/ups.php से डाउनलोड किया जा सकता है। रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए फॉर्म B2 और जीवनसाथियों के लिए फॉर्म B4 या B6 निर्धारित हैं। दूसरा तरीका ऑनलाइन आवेदन का है, जिसमें उम्मीदवार उपरोक्त वेबसाइट पर जाकर सीधे फॉर्म भर सकते हैं।
अपने DDO (Drawing and Disbursing Officer) के पास जाकर फॉर्म जमा करें
फॉर्म डाउनलोड करें: www.npscra.nsdl.co.in/ups.php
फॉर्म B2 (रिटायर्ड कर्मचारी के लिए) और B4/B6 (जीवनसाथी के लिए)
सीधे वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरें: www.npscra.nsdl.co.in/ups.php
आखिरी तारीख: 30 जून 2025
पब्लिश्ड 30 May 2025 at 17:08 IST