Published 16:58 IST, October 13th 2024
गुजरात के उप-जेल में पॉक्सो मामले में विचाराधीन कैदी ने आत्महत्या की
गुजरात के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर उप-जेल में एक 24 वर्षीय विचाराधीन कैदी ने बैरक के शौचालय में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
गुजरात के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर उप-जेल में एक 24 वर्षीय विचाराधीन कैदी ने बैरक के शौचालय में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार सुबह को हुई और बाद में हिम्मतनगर बी-डिवीजन पुलिस थाने की थाना डायरी में इसकी प्रविष्टि की गई। हिम्मतनगर जिला कारागार के जिला जेल अधीक्षक जे जी चावड़ा ने बताया कि विपुल मथासूलिया ने शनिवार सुबह बैरक की पहली मंजिल पर शौचालय के रोशनदान से बंधी रस्सी से फांसी लगा ली।
उन्होंने बताया कि इस दौरान कैदी नाश्ते के लिए लाइन में खड़े थे। उन्होंने बताया कि मथासुलिया पर नाबालिग से बलात्कार का आरोप था और उस पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। वह जुलाई से उप-जेल में बंद था।
अधिकारी ने बताया कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि शव को फॉरेंसिक पोस्टमार्टम के लिए अहमदाबाद भेज दिया गया है और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 16:58 IST, October 13th 2024