अपडेटेड 13 July 2025 at 20:08 IST

'ऑपरेशन कालनेमि' के तहत उत्तराखंड में 200 से अधिक पाखंडियों पर शिकंजा, ढोंगी बाबाओं के खिलाफ दून पुलिस का बड़ा एक्शन

उत्तराखंड में 'ऑपरेशन कालनेमि' चलाया जा रहा है। इसके तहत उत्तराखंड में अब तक 200 से अधिक पाखंडियों को पुलिस ने पकड़ा है, जो बाबाओं के भेष में लोगों से पैसे ठगने का काम करते थे।

Follow : Google News Icon  

रतन नेगी की रिपोर्ट…

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश भर में 'ऑपरेशन कालनेमि' चलाया जा रहा है। इसके तहत उत्तराखंड में अबतक  200 से अधिक पाखंडियों को पुलिस ने पकड़ा है, जो बाबाओं के भेष में लोगों से पैसे ठगने का काम करते थे। 11 जुलाई से शुरू हुए इस अभियान में अब तक 200 पाखंडियों को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है।

अभियान के तीसरे दिन अलग-अलग थाना क्षेत्रों से साधु-संतों के भेष में घूम रहे गैर राज्यों के 23 ढोंगी बाबाओं के साथ कुल 34 ढोंगी बाबाओं को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार है। अभियान के तहत पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई की एसएसपी देहरादून खुद मॉनीटरिंग कर रहे हैं। लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले ढोंगी बाबाओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश लगातार दिए जा रहे हैं।

सीएम धामी के निर्देश पर 'ऑपरेशन कालनेमि'

Advertisement

कांवड़ यात्रा से पहले सीएम धामी ने कहा, “जिस प्रकार त्रेता युग में असुर 'कालनेमि' ने साधु का भेष धारण कर भ्रमित करने का प्रयास किया था, वैसे ही आज समाज में अनेक कालनेमि सक्रिय हैं। ऐसे छद्म भेषधारियों को उजागर कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।"

धार्मिक भेष का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- सीएम धामी

Advertisement

सीएम धामी ने यह भी स्पष्ट किया था कि किसी भी धर्म या संप्रदाय से संबंधित व्यक्ति यदि धार्मिक भेष का दुरुपयोग कर जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करता है, तो उस पर कानून के तहत कठोरतम कार्रवाई होगी। उत्तराखंड सरकार जनभावनाओं, सनातन संस्कृति की गरिमा और सामाजिक सौहार्द की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। ऑपरेशन कालनेमि न केवल उत्तराखंड में आस्था के नाम पर चल रहे पाखंड पर प्रहार है, बल्कि यह संदेश भी है कि देवभूमि में अब धर्म का अपमान नहीं सहा जाएगा।

इसे भी पढ़ें: माथे पर टीका लगा कासिब बना शिव; भगवान की कसम खा हिंदू लड़कियों से किया..

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 13 July 2025 at 20:08 IST