अपडेटेड 1 December 2024 at 17:16 IST

UJJAIN: साहिल ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर पहले गाड़ी में बिठाया, फिर 2 साथियों के साथ चलती कार में...

उज्जैन में 16 साल की नाबालिक से चलती कार में गैंगरेप की घटना सामने आई। विशेष वर्ग के युवक ने नाबालिग को बहला फुसला कर कार में ले गया और 2 अन्य युवक भी साथ आ गए।

Follow : Google News Icon  
School president among two others arrested for gang rape of woman in Divyang school
उज्जैन में नाबालिग से गैंगरेप। | Image: PTI/representative

(सत्यविजय सिंह)

मध्य प्रदेश के उज्जैन में 16 साल की नाबालिक से चलती कार में गैंगरेप की घटना सामने आई है, बताया जा रहा है कि विशेष वर्ग का युवक नाबालिग को बहला फुसला कर कार में लेकर गया और रास्ते में दो अन्य युवक भी साथ में हो गए। इस दौरान चलती कार में नाबालिग का मुंह दबाकर गैंगरेप किया गया। ओर रेप के बाद उज्जैन आगर रोड पर मेडिकल कॉलेज बाहर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वही दो अन्य आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है।

उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र में नाबालिग युवती के साथ चलती कार में गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार तीन युवतियां शादी समारोह में गई थी जंहा उनकी बात विशेष वर्ग के साहिल से हुई थी। इसके बाद तीनों युवतियां घर की ओर रवाना हो गई थी लेकिन 2 युवतियां घर पहुच गई। ओर एक युवती जब घर नही पहुची तो उसकी तलाश की गई। युवती देर रात उज्जैन आगर रोड पर स्थित आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के समीप पाई गई।

चिमनगंज पुलिस के अनुसार 16 वर्षीय नाबालिग युवती की लापता होने की सूचना मिली थी पुलिस ने युवती की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश कर रही थी ।युवती के मिलने पर युवती ने पूछताछ में बताया कि साहिल उसे अपनी कर में बैठ कर ले गया था और उसके दो साथियों ने मिलकर कार में उसके साथ गलत कार्य किया है शनिवार देर रात तीनो के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisement

चिमनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया है कि  आगर रोड स्थित अहमद नगर कालोनी निवासी साहिल नाम का युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ कार में आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की ओर ले गया। उस दौरान कार में दो युवक और सवार हुए। तीनों ने उसका मुंह दबाकर चलती कार में उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद तीनों उसे आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के समीप छोड़ गए। सूचना पर परिवारजन शुक्रवार देर रात को ही उसे चिमनगंज थाने लेकर पहुंचे थे। पुलिस ने शनिवार को आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। एक आरोपित साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसके दो साथियों की तलाश की जा रही है। किशोरी का कहना है कि साहिल कई दिनों से उसका पीछा किया करता था।

हिन्दू जागरण मंच के संयोजक अर्जुनसिंह ने बताया कि तीन नाबालिग बालिकाओं के गुम होने की सूचना मिली थी ढूढने पर दो बालिका मिल गई लेकिन एक बालिका नहीं मिली देर रात एक बालिका के ऑडी गाड़ी मेडिकल कॉलेज के बाहर मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस को सूचना की गई जहां से परिवार वाले बालिका को लेकर थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

Advertisement

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि पीड़िता काफी डरी सहमी हुई है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है दो अन्य की तलाश की जा रही है। मामले में जांच पड़ताल भी जारी है कि कैसे नाबालिक को बहला फुसलाकर कर कार में बिठाया गया इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपित से भी कड़ाई से पूछताछ जारी है। नाबालिक का मेडिकल कराया जा रहा है।

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 1 December 2024 at 17:15 IST