अपडेटेड 4 December 2025 at 21:03 IST
e-Aadhaar Card का बड़ा अलर्ट! जानें क्यों UIDAI ने सार्वजनिक डिवाइस पर डाउनलोड करने से किया माना
e-Aadhaar Card Tips: अगर आप भी किसी भी काम के लिए किसी भी सिस्टम या डिवाइस में ई-आधार कार्ड तुरंत डाउनलोड करने लगते हैं, तो अब आपको सावधान हो जाना चाहिए। UIDAI ने किया सतर्क।
- भारत
- 2 min read

e-Aadhaar Card का बड़ा अलर्ट | Image:
X
e-Aadhaar Card Tips: यह अक्सर देखा जाता है कि कई लोग किसी भी काम के लिए किसी भी मोबाइल, कंप्यूटर या अन्य डिवाइस में अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर लेते हैं। शायद आप भी कभी न कभी ऐसा जरूर करते होंगे। अगर आप भी ऐसी गलती करते हैं, तो फिर आप मुसीबत में फंस सकते हैं।
जी हां, आधार कार्ड बनाने वाली संस्था UIDAI ने धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों के बीच e-Aadhaar Card डाउनलोड वालों को सतर्क किया है। ये अलर्ट उन लोगों के लिए सबसे अधिक जरूरी है, जो किसी भी सरकारी या गैर सरकारी के लिए किसी भी डिवाइस में तुरंत ई-आधार डाउनलोड कर लेते हैं।
UIDAI ने ई-आधार अलर्ट को लेकर क्या कहा?
- किसी दूसरे के मोबाइल से लेकर सार्वजनिक कंप्यूटर या कैफे में किसी काम के लिए ई-आधार डाउनलोड करने से बचना चाहिए।
- अगर किसी जरूरी कार्य के लिए डाउनलोड करते हैं, तो इस्तेमाल करने के बाद फाइल को हमेशा के लिए डिलीट कर दें।
- अगर आप ऑरिज्नल फाइल में जाकर ई-आधार को डिलीट करते हैं, तो आप धोखाधड़ी से बच सकते हैं।
आधार का कोई गलत इस्तेमाल करें तो क्या करें?
- अगर गलती से किसी डिवाइस में ई-आधार रह जाता है और कोई गलत काम के लिए इस्तेमाल करता है, तो आपको ये काम तुरंत करना चाहिए।
- साइबर क्राइम के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
- UIDAI हेल्पलाइन पर शिकायत के लिए टोल-फ्री नंबर 1947 पर कॉल भी कर सकते हैं।
- इसके अलावा, आप UIDAI को ईमेल help@uidai.gov.in भी कर सकते हैं।
ई-आधार डाउनलोड से पहले इन बातों का ध्यान रखें
- अपने ही मोबाइल या किसी अन्य डिवाइस में ई-आधार डाउनलोड करें।
- सार्वजनिक वाई-फाई के माध्यम से भी ई-आधार डाउनलोड करने से बचना चाहिए।
- काम खत्म होने के बाद ब्राउजर का कैश, डाउनलोड फोल्डर और रीसाइकल अच्छे से क्लियर करना न भूलें।
- मोबाइल पर ई-आधार रखते हैं तो उसमें पासवर्ड लगाकर रखें।
- नए आधार ऐप के माध्यम से आप कई कामों को आसान बना सकते हैं।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 4 December 2025 at 21:03 IST