अपडेटेड 27 June 2020 at 11:06 IST
उद्धव ठाकरे ने गणेश मंडलों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए की बात, कहा, चार फुट से ज्यादा ऊंची नहीं हो गणेश प्रतिमा
ठाकरे ने कहा कि मुंबई और पुणे में लोग बड़ी और ऊंची गणेश प्रतिमाओं को देखने के लिए बड़ी संख्या में आते हैं और ऐसे में महामारी में इस भीड़ से बचा जाना चाहिए।
- भारत
- 2 min read

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि गणेश मंडलों को आने वाले गणेश महोत्सव में पंडालों में चार फुट से ज्यादा ऊंची गणेश प्रतिमा नहीं लगानी चाहिए।
ठाकरे ने इससे पहले गणेश महोत्सव से जुड़े आयोजन करने वाले गणेश मंडलों से अपील की थी कि वे कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इस साल सादे-सरल तरीके से ही उत्सव का आयोजन करें। राज्य में गणेश महोत्सव की शुरुआत 22 अगस्त से होनी है। मुंबई में गणपति की ऊंची-ऊंची प्रतिमाएं स्थापित करने का खास चलन है।
ठाकरे ने कहा कि मुंबई और पुणे में लोग बड़ी और ऊंची गणेश प्रतिमाओं को देखने के लिए बड़ी संख्या में आते हैं और ऐसे में महामारी में इस भीड़ से बचा जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि ऊंची प्रतिमाओं के लिए बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों की भी जरूरत पड़ती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगस्त में आयोजित होने वाली दही-हांडी (जन्माष्टमी) उत्सव को भी रद्द कर दिया गया है और व्यापक स्तर पर इसका आयोजन करने वाले शिवसेना के विधायक प्रताप सरनायक ने इसके बदले कोरोना राहत कोष में एक करोड़ रुपये का दान दिया है।गणेश प्रतिमा
भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 18,552 नए मामले सामने आए
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 18,552 नए मामले सामने के बाद शनिवार को संक्रमित लोगों की कुल संख्या पांच लाख से अधिक हो गई तथा 384 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 15,685 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 18,552 नए मामलों के साथ देश में अब तक इस महामारी की जद में आने वालों की कुल संख्या 5,08,953 हो गई है। इस अवधि में 384 और लोगों की जान गई है जिससे मृतक संख्या बढ़कर 15,685 तक पहुंच गई है।
सुबह आठ बजे के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में 1,97,387 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है और 2,95,880 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा, एक मरीज विदेश चला गया है। मरीजों के स्वस्थ होने की दर के बारे में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अब तक करीब 58.13 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।’’
Published By : Neeraj Chouhan
पब्लिश्ड 27 June 2020 at 10:53 IST