अपडेटेड 19 January 2026 at 23:14 IST
UAE President Visit: यूएई राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन का चंद घंटों का दौरा और PM मोदी से छोटी मुलाकात... भारत को क्या मिला?
Mohammed Bin Zayed India Visit: यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान कुछ घंटों के दौरे पर भारत आए। यहां उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान भारत और यूएई के बीच रक्षा से लेकर अंतरिक्ष, ऊर्जा, एलएनजी आपूर्ति समेत कई क्षेत्रों में अहम समझौते हुए।
- भारत
- 4 min read

UAE President India Visit: UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के आज, 19 जनवरी को भारत दौरे पर आए। उनका ये दौरा छोटा, लेकिन महत्वपूर्ण रहा। दोनों नेताओं की मौजूदगी में भारत और यूएई के बीच कई अहम समझौते हुए।
एयरपोर्ट पर खुद रिसीव करने पहुंचे PM मोदी
साल 2022 में यूएई के राष्ट्रपति बनने के बाद ये शेख मोहम्मद बिन जायद का तीसरा भारत दौरा था। वो शाम करीब 4.30 बजे दिल्ली पहुंचे, जहां प्रोटोकॉल तोड़ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट पर उनको रिसीव करने पहुंचे। दोनों वहां से एक ही कार में बैठकर निकले।
X पर इसकी तस्वीर शेयर करते हुए PM मोदी ने लिखा, "अपने भाई, यूएई के राष्ट्रपति महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट गया। उनकी यह यात्रा दिखाती है कि वह भारत-यूएई की मजबूत दोस्ती को कितनी अहमियत देते हैं।"
भारत और UAE के बीच हुए कई अहम समझौते
शेख मोहम्मद बिन जायद की यात्रा के बाद भारत और यूएई के बीच हुए कई महत्वपूर्ण समझौतों की घोषणा की गई। इनमें गुजरात के धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र में निवेश, रणनीतिक रक्षा साझेदारी, एलएनजी आपूर्ति, अंतरिक्ष सहयोग, व्यापार विस्तार और नागरिक परमाणु सहयोग शामिल हैं।
Advertisement
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, दोनों देशों के बीच धोलेरा (गुजरात) में बड़ा निवेश का समझौता हुआ, जिसके तहत UAE गुजरात सरकार के साथ मिलकर एयरपोर्ट, बंदरगाह, स्मार्ट शहर, रेल, ऊर्जा और विमानन सुविधाएं बनाएगा। इसके अलावा भारत और यूएई रक्षा क्षेत्र में ज्यादा करीबी लाने के लिए एक बड़ा फ्रेमवर्क बना रहे हैं। इसमें हथियार, तकनीक, साइबर सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी और ट्रेनिंग शामिल है
वहीं, HPCL और ADNOC ने 10 साल का समझौता किया– हर साल 0.5 मिलियन टन LNG भारत को मिलेगा। इससे भारत की ऊर्जा सुरक्षा मजबूत होगी। दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग को लेकर अहम समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं। भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (आईएन-स्पेस) और यूएई अंतरिक्ष एजेंसी के बीच अंतरिक्ष उद्योग के विकास और व्यावसायीकरण को समर्थन देने के लिए बुनियादी ढांचे के संयुक्त विकास को आगे बढ़ाने के लिए एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।
Advertisement
भारत और यूएई ने 2032 तक दोनों देशों का व्यापार दोगुना करके 200 अरब डॉलर से ज्यादा करने का लक्ष्य रखा है। साथ में न्यूक्लियर एनर्जी सेक्टर में साझेदारी पर सहमति जताई है। इनके अलावा सुपरकंप्यूटिंग क्लस्टर, GIFT सिटी में UAE बैंक, डिजिटल दूतावास, अबू धाबी में 'हाउस ऑफ इंडिया', कृषि-खाद्य सुरक्षा और युवा आदान-प्रदान को लेकर भी दोनों देशों ने महत्वपूर्ण समझौते और योजनाएं बनाई हैं।
PM मोदी ने दिए ये गिफ्ट्स
विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह यात्रा प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर हुई। इस मौके पर पीएम ने यूएई के राष्ट्रपति को कुछ खास तोहफे भी दिए, जिसमें शाही नक्काशीदार लकड़ी का झूला, एक अलंकृत चांदी के डिब्बे में पश्मीना शॉल भेंट, कश्मीर घाटी में उगाया गया कश्मीरी केसर शामिल रहा। प्रधानमंत्री ने यूएई की प्रतिष्ठित महिला नेता शेखा फातिमा बिंत मुबारक अल केतबी को भी पश्मीना शॉल एक अलंकृत चांदी के डिब्बे में भेंट की।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 19 January 2026 at 23:14 IST