Published 14:41 IST, August 29th 2024
वाईएसआरसीपी के दो सांसदों ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया
युवाजन श्रमिक रायथु कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के राज्यसभा के दो सदस्यों बीडा मस्थान राव यादव और वेंकटारमन राव मोपीदेवी ने सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
YSRCP chief Jagan Mohan Reddy | Image:
ANI
युवाजन श्रमिक रायथु कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के राज्यसभा के दो सदस्यों बीडा मस्थान राव यादव और वेंकटारमन राव मोपीदेवी ने सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।उन्होंने बताया कि उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
राव का कार्यकाल जून 2028 में समाप्त होना था। वह तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) छोड़कर वाईएसआरसीपी में शामिल हुए थे। उनके तेदेपा में वापस जाने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि मोपीदेवी का कार्यकाल जून 2026 तक था और वह भी तेदेपा में शामिल हो सकते हैं।
Updated 14:41 IST, August 29th 2024