अपडेटेड 28 August 2025 at 11:22 IST

J&K: बांदीपोरा के गुरेज सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में सेना ने एक बार फिर आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दिया है। नियंत्रण रेखा पर हुई भीषण मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है।

Follow : Google News Icon  
Bandipore Encounter: two Terrorist
सेना के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर | Image: Indian Army/X

जम्मू कश्मीर में LoC के पास गुरेज सेक्टर में सेना ने एक फिर आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। सेना के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी है। सेना और जम्मू पुलिस ने संयुक्त रूप से उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिलों में नियंत्रण रेखा पर आतंकवाद-रोधी अभियान शुरू किया है।


बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में नौशेरा नारद के पास नियंत्रण रेखा पर सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी है। सेना को देखते ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी मारे गए हैं। इलाके में सेना और जम्मू पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है।

बांदीपोरा मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

भारतीय सेना की चिनार कोर ने ऑपरेशन की जानकारी देते हुए बताया, संभावित घुसपैठ के प्रयास के बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा दी गई खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरेज सेक्टर में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और उन्हें चुनौती दी, जिसके परिणामस्वरूप आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सैनिकों ने प्रभावी जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया।

घाटी में सेना का आतंक पर प्रहार  

बता दें कि इससे पहले, 25 अगस्त को बारामूला जिले के उरी सेक्टर में भी संयुक्त बलों ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था।  उरी के तोरणा इलाके में LoC पर तैनात सैनिकों ने आतंकवादियों की संदिग्ध हलचल देखी और तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। जिसके बाद दोनों ओर से कुछ देर तक गोलीबारी हुई। सेना ने आतंकियों के मसूबे पर पानी फेर दिया।

Advertisement

यह भी पढ़ें:पटना के स्कूल में दर्दनाक हादसा,बाथरूम में छात्रा को जिंदा जलाने का आरोप

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 28 August 2025 at 08:32 IST