अपडेटेड 2 November 2024 at 13:38 IST

BREAKING: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में दो दहशतगर्द ढेर, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में दो आतंकियों को मार गिराया है। श्रीनगर और बांदीपोरा में भी मुठभेड़ चल रही है।

Follow : Google News Icon  
anantnag encounter
अनंतनाग में मुठभेड़ | Image: ANI

Jammu Kashmir: इस वक्त की बड़ी खबर जम्मू कश्मीर के अनंतनाग से आ रही है, जहां सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों का सफाया कर दिया। अनंतनाग के हलकान इलाके में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी मारे गए है। इसमें एक पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल बताया जा रहा है। 

एनकाउंटर को लेकर अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के शांगस-लारनू इलाके में हलकान गली के पास मुठभेड़ हुई। इसमें दो आतंकवादी मारे गए हैं, जिनसें से एक स्थानीय और दूसरा विदेशी नागरिक है।

इलाके में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी

अधिकारियों के मुताबिक अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि वह किस आतंकवादी समूह के सदस्य थे। उन्होंने कहा कि इलाके में अब भी अभियान जारी है। 

कई जगहों पर सेना चला रही तलाशी अभियान

गौरतलब है कि आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे। पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में फिर आतंकी गतिविधियां बढ़ती दिख रही हैं। इसके बाद भारतीय सेना भी बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान चला रही है। आतंकियों की तलाश के लिए कई जगहों पर सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।

Advertisement

बांदीपोरा में भी सेना आतंकियों के तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है। चिनार कोर के एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट कर बताया, "1 नवंबर की देर शाम बांदीपोरा के पनार क्षेत्र में सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधियां देखी थी। इस दौरान सेना की ओर से चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। वह फायरिंग कर जंगल में भाग गए थे। आतंकियों की तलाश के लिए अभियान जारी है।" इसके अलाव श्रीनगर के खानयार इलाके से भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। 

बडगाम में गैर कश्मीरियों पर हमला

इससे पहले शुक्रवार (1 नवंबर) को जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकवादियों ने कारयाना हरकत को अंजाम दिया। आतंकियों ने एक बार फिर गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाते हुए दो मजदूरों को गोली मारी, जिसमें दोनों घायल हुए थे। घायल मजदूरों का इलाज जारी है। वह दोनों यूपी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इससे पहले भी आतंकियों के निशाने पर कई बार गैर कश्मीरी रहे हैं। 

Advertisement

बडगाम में गैर कश्मीरियों पर हमला

इससे पहले शुक्रवार (1 नवंबर) को जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकवादियों ने कारयाना हरकत को अंजाम दिया। आतंकियों ने एक बार फिर गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाते हुए दो मजदूरों को गोली मारी, जिसमें दोनों घायल हुए थे। घायल मजदूरों का इलाज जारी है। वह दोनों यूपी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इससे पहले भी आतंकियों के निशाने पर कई बार गैर कश्मीरी रहे हैं। 

 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 2 November 2024 at 12:58 IST