Published 23:40 IST, October 7th 2024
मध्य प्रदेश में रेत चोरी के संदेह में दो लोगों की पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद चार गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के अनूपपुर में रेत चोरी के संदेह में दो लोगों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद सोमवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
MP News: मध्यप्रदेश के अनूपपुर में रेत चोरी के संदेह में दो लोगों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद सोमवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना 19 सितंबर को हुई थी, लेकिन वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर सामने आया। वीडियो में 10 से 15 लोगों का एक समूह प्लास्टिक के पाइप से दो लोगों की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहा है, जबकि पृष्ठभूमि में रेत के ढेर हैं।
वीडियो के आधार पर पीड़ितों की पहचान
एक अधिकारी ने बताया कि वीडियो के आधार पर पीड़ितों की पहचान मोहम्मद अनवर और मोहम्मद इश्तेयाक के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले अजय यादव (26), अभिषेक भदौरिया (20), पार्थ सिंह चौहान (21) एवं रघुवर प्रसाद पटेल (40) को गिरफ्तार किया है।
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों और हमले में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि आरोपियों ने रेत चोरी के संदेह में पीड़ितों की पिटाई की।
Updated 23:40 IST, October 7th 2024