sb.scorecardresearch

Published 16:57 IST, August 24th 2024

असम के लखीमपुर में बच्चियों के यौन उत्पीड़न के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

Assam News: असम के लखीमपुर जिले में अलग-अलग घटनाओं में बच्चियों के यौन उत्पीड़न के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Follow: Google News Icon
  • share
two people arrested for sexually assaulting girls in Assam
असम में बच्चियों के यौन उत्पीड़न के आरोप में दो लोग गिरफ्तार | Image: Representative

Assam News: असम के लखीमपुर जिले में अलग-अलग घटनाओं में बच्चियों के यौन उत्पीड़न के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दोनों लोगों की गिरफ्तारी शुक्रवार रात पानीगांव थाने के अंतर्गत आने वाले इलाकों में की गई।

अधिकारी ने बताया कि एक ‘मौलाना’ ने नौ साल की एक लड़की का कथित तौर पर उस वक्त यौन उत्पीड़न किया जब वह उसके पास पढ़ने गई थी। उन्होंने कहा, ‘‘घटना कुछ दिन पहले हुई थी और आरोपी फरार था। उसे शुक्रवार रात गिरफ्तार किया गया।’’

दूसरी घटना बृहस्पतिवार को तब हुई जब एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी दुकान के अंदर एक लड़की का यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की। अधिकारी ने कहा, ‘‘दुकान मालिक को शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया गया और दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। हम मामलों की जांच कर रहे हैं।’’

Updated 16:57 IST, August 24th 2024