sb.scorecardresearch

Published 13:21 IST, October 20th 2024

मणिपुर के जिरिबाम में ग्राम प्रधान के दो फार्म हाउस में आगजनी, घटना की जांच जारी

Manipur News: मणिपुर के अशांत जिरिबाम जिले में एक ग्राम प्रधान के दो खाली फार्म हाउस में आगजनी की गई है।

Follow: Google News Icon
  • share
 massive fire in Ghaziabad GC Grand Society Market
massive fire in Ghaziabad GC Grand Society Market | Image: Republic

Manipur News: मणिपुर के अशांत जिरिबाम जिले में एक ग्राम प्रधान के दो खाली फार्म हाउस में आगजनी की गई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार देर रात नुंगखल इलाके में हुई। हिलघाट ग्राम पंचायत के प्रधान एल सोमोरेंड्रो के फार्म हाउसों को संदिग्ध रूप से उग्रवादियों ने आग लगा दी। सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं और घटना की जांच कर रहे हैं। 

बोरोबेकरा पुलिस थाने के पास शनिवार की सुबह एक गांव पर उग्रवादियों द्वारा हमला किया गया था, जिसके बाद ही यह घटना सामने आई। हिंसा की यह घटना ऐसे समय में हुई जब कुछ दिनों पहले ही नयी दिल्ली में मेइती और कुकी समुदायों के विधायकों के बीच जारी संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान निकालने के लिए बातचीत हुई थी।

यह भी पढ़ें: 'ज्यादा तेज मत बनिए, मैंने पहले ही कहा था...', गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सवाल पर डर गए पप्पू यादव?
 

Updated 13:21 IST, October 20th 2024