Published 12:53 IST, October 20th 2024
Jammu Kashmir के डोडा में बड़ा हादसा: गहरी खाई में गिरा वाहन, 2 की मौत; 3 घायल
Jammu Kashmir News: दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शकील अहमद (20) और मोहम्मद सयाम (18) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
डोडा में हादसा | Image:
ANI
Doda News: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक मालवाहक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि गंडोह क्षेत्र के बत्तरा गांव के पास शनिवार और रविवार की दरमियानी रात यह दुर्घटना हुई।
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शकील अहमद (20) और मोहम्मद सयाम (18) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: हिसाब पूरा! प्रशासन ने ढहाया जयपुर के चाकूबाज नसीब का घर, घटना के 3 दिन बाद चला बुलडोजर
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 12:53 IST, October 20th 2024