पब्लिश्ड 09:47 IST, February 4th 2025
Train Accident: फतेहपुर में कोयले से लदी दो माल गाड़ियों की भीषण टक्कर, बोगी-इंजन दोनों बेपटरी
फतेहपुर से ट्रेन हादसे की खबर आ रही है। यहां दो मालगाड़ियों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई है।

Fatehpur Train Accident : फतेहपुर से ट्रेन हादसे की खबर आ रही है। यहां दो मालगाड़ियों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई है। खागा के पांम्भीपुर DFCCF लाइन पर एक खड़ी मालगाड़ी को पीछे से दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में आगे खड़ी मालगाड़ी का इंजन सहित गार्ड डिब्बा पटरी से उतरकर खंदक में जा गिरा। हादसे के बाद अप लाइन पर सेवा बाधित हो गई है।
फतेहपुर में कोयला लदी दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में आगे खड़ी मालगाड़ी का इंजन और डिब्बा पटरी से उतरकर खंदक में जा गिरा, जिससे अप लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही सुबह 4:30 बजे से बाधित है, जबकि डाउन ट्रैक चालू है। रेलवे सुरक्षा बल और अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और ट्रैक बहाली का काम जारी है।
सिग्नल नहीं मिलने की वजह से हादसा
जानकारी के मुताबिक, DFCCL ट्रैक पर सिग्नल नहीं मिलने की वजह से हादास हुआ। सिग्नल नहीं मिलने की वजह ट्रैक पर पहले से मालगाड़ी खड़ी थी और पीछे से दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मालगाड़ी का इंजन और डिब्बा दोनों ट्रैक से उतर गया। हादसे के बाद अप लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई। जबकि डाउन ट्रैक चालू है। रेलवे सुरक्षा बल और अधिकारी मौके पर ट्रैक बहाली का काम कर रहे हैं।
अपडेटेड 10:44 IST, February 4th 2025