अपडेटेड 17 January 2025 at 14:31 IST
जालौन में घने कोहरे में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक अन्य घायल
जालौन कोतवाली क्षेत्र में घने कोहरे के बीच एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया।
- भारत
- 1 min read

जालौन कोतवाली क्षेत्र में घने कोहरे के बीच एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
जालौन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) वीरेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात्रि 12 से एक बजे के बीच यह सूचना मिली कि जालौन राज्य राजमार्ग पर कन्हैया लाल विष्णु चरण महाविद्यालय के पास एक बाइक पर सवार तीन युवक हादसे के शिकार हो गए हैं।
Advertisement
उन्होंने कहा कि इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल तीनों घायलों को जालौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पर डॉक्टर ने सफीक (25) निवासी गिदोसा को मृत घोषित कर दिया। इलाज के दौरान चमकू (26) ने भी दम तोड़ दिया, जबकि तीसरे घायल भूरे को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज उरई भेजा गया है। एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 17 January 2025 at 14:31 IST