अपडेटेड 11 October 2024 at 17:05 IST
BIG BREAKING: नासिक में मिलिट्री कैंप में आर्टिलरी लोड करते वक्त बड़ा हादसा, 2 अग्निवीर शहीद
महाराष्ट्र के नासिक में मिलिट्री कैंप के भीतर दो अग्निवीर शहीद हो गए। आर्टिलरी सेंटर में फायरिंग अभ्यास के दौरान फील्ड गन से निकले गोले के फटने से हादसा हुआ।
- भारत
- 2 min read

Nashik News: महाराष्ट्र के नासिक जिले में मिलिट्री कैंप के भीतर दो अग्निवीर शहीद हो गए हैं। आर्टिलरी सेंटर में फायरिंग अभ्यास के दौरान फील्ड गन से निकले गोले के फटने से हादसा हुआ है। अग्निवीरों की एक टीम भारतीय फील्ड गन से फायरिंग कर रही थी, तभी एक गोला फट गया। शहीद अग्निवीरों की पहचान गोहिल विश्वराज सिंह (20) और सैफत शिट (21) के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, अग्निवीर हैदराबाद से महाराष्ट्र के नासिक के देवलाली में आर्टिलरी स्कूल में ट्रेनिंग के लिए आए थे। आर्टिलरी सेंटर में फायरिंग अभ्यास चल रहा था। इसी बीच एक्सप्लोसिव लोड करने के दौरान ब्लास्ट हो गया। गोले के फटने से दो अग्निवीर बुरी तरह जख्मी हगो गए। उन्हें देवलाली के एमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
घटना गुरुवार दोपहर आर्टिलरी सेंटर में हुई
पुलिस अधिकारी बताते हैं कि घटना गुरुवार दोपहर नासिक रोड इलाके में आर्टिलरी सेंटर में हुई। विस्फोट में अग्निवीर गोहिल विश्वराज सिंह और सैफत शिट की मौत हो गई। हवलदार अजीत कुमार की शिकायत के आधार पर देवलाली कैंप पुलिस में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
सेना ने घटना की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए
इधर भारतीय सेना ने घटना की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं। एएनआई के अनुसार, सेना के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि 'भारतीय सेना के दो अग्निवीरों की मौत एक दुर्घटना में हो गई, जब फायरिंग अभ्यास के दौरान एक तोप का गोला फट गया।सेना ने दुर्घटना के सही कारण का पता लगाने के लिए घटना की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।'
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 11 October 2024 at 15:58 IST