sb.scorecardresearch

Published 11:36 IST, August 30th 2024

Bangladesh: ढाका की झील में मिला महिला TV जर्नलिस्ट का शव, शेख हसीना के बेटे ने युनूस सरकार पर बोला

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हातिर झील से एक महिला टीवी पत्रकार का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
TV journalists body recovered from Dhaka lake
TV journalists body recovered from Dhaka lake | Image: Social Media

बांग्लादेश में तख्तापलट के बावजूद भी हिंसा की छिटपुट घटना आई दिन सामने आ रही है। मोहम्मद युनूस की सरकार अब तक हालात को सामान्य करने में विफल साबित हो रही है। अब राजधानी ढाका में एक झील से महिला पत्रकार के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना के बाद बांग्लादेश की अंतिरम सरकार सवालों के घेरे में है।

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हातिर झील से बुधवार को 32 वर्षीय महिला टीवी पत्रकार का शव बरामद किया गया। TV जर्नलिस्ट की पहचान सारा रहनुमा के रूप में हुई है। वह बांग्ला भाषा के सैटेलाइट और केबल टीवी चैनल गाजी टीवी की न्यूजरूम एडिटर थीं। यह गाजी ग्रुप का चैनल है।

ढाका की हातिरझील में महिला पत्रकार का मिला शव

ढाका ट्रिब्यून अखबार में प्रकाशित की गई खबर में बताया गया कि ढाका की हातिरझील में सारा रहनुमा का शव तैरता हुआ पाया गया। वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने झील से उनका शव निकाला और ढाका मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत मंगलवार देर रात दो बजे के आस-पास हो गई थी।

फेसबुक पोस्ट में इस शख्स को किया था टैग

सारा को अस्पताल लाने वाले सागर नामक शख्स ने बताया,मैंने महिला को हातिरझील में तैरते देखा था, जिसके बाद उन्हें डीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला पत्रकार ने मौत से पहले सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर मंगलवार रात की गई एक पोस्ट में फहीम फैसल नामक व्यक्ति को टैग किया था।

उन्होंने पोस्ट में लिखा था, तुम्हारे जैसा दोस्त पाकर बहुत अच्छा लगा। अल्लाह हमेशा तुम्हारा भला करे। उम्मीद है, तुम जल्द ही अपने सारे सपने पूरे कर लोगे। मुझे पता है कि हमने साथ मिलकर बहुत सारी योजनाएं बनाई थीं। माफ करना हम अपनी योजनाएं पूरी नहीं कर पाए। भगवान तुम्हारे जीवन के हर क्षेत्र में तुम्हारा भला करे।

मृत्यु जैसा जीवन जीने से मर जाना बेहतर है-सारा

सारा ने इससे पहले एक पोस्ट में लिखा था, मृत्यु जैसा जीवन जीने से मर जाना बेहतर है। पुलिस ने कहा कि सारा की मौत का कारण जानने के लिए जांच की जाएगी। वहीं, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के अमेरिका में रहने वाले बेटे साजिब वाजेद ने महिला पत्रकार की मौत को राजनीतिक रंग देते हुए कहा कि यह देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर ‘एक और क्रूर हमला’ है।

शेख हसीना के बेटे ने उठाया सवाल

हसीना के बेटे वाजेद ने सोशल प्लैटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा है कि यह बांग्लादेश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर क्रूर हमला है. गाजी टीवी एक धर्मनिरपेक्ष समाचार चैनल है जिसके मालिक गुलाम दस्तगीर गाजी हैं जिन्हें हाल में गिरफ्तार किया गया था। सारा के पति ने मीडिया को बताया कि वो सुबह घर से दफ्तर जाने के लिए निकली थीं, मगर वापस घर नहीं लौट नहीं। अगले दिन सुबह उसकी लाश झील में मिली।
 

इनपुट-भाषा

यह भी पढ़ें: अमेरिका में किसकी बनेगी सरकार? डोनाल्ड ट्रंप को से आगे निकली कमला हैरिस

Updated 13:23 IST, August 30th 2024