अपडेटेड 24 July 2023 at 09:58 IST

Tulsi Ke Niyam: तुलसी के पास भूलकर भी न रखें शिवलिंग और गणेश जी की मूर्ति, जानें क्या है वजह

अक्सर लोगों के मन में सवाल उठता है कि आखिर क्यों तुलसी जी के पास गणेश जी और भगवान विष्णु की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए। आइए जानते हैं इसका जवाब।

Follow : Google News Icon  
Kya Tulsi Ke Sath Shivling Rakhna Chahiye
Kya Tulsi Ke Sath Shivling Rakhna Chahiye | Image: self

Kya Tulsi Ke Sath Shivling Rakhna Chahiye: हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा पवित्र और पूजनीय माना गया है। लगभग सभी हिंदू घरों में ये मिल जाता है और इसकी पूजा भी की जाती है, लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि तुलसी पूजन का भी नियम होता है। साथ ही इसके पास किन चीजों को रखना चाहिए और किसे नहीं। इन्हीं में एक शिवलिंग भी शामिल है। आइए जानते हैं कि क्या शिवलिंग को तुलसी के पास रखना चाहिए या नहीं और इसके क्या कारण हैं। 

स्टोरी में आगे ये पढ़ें.....

  • क्या तुलसी के पास रखना चाहिए शिवलिंग?
  • तुलसी के पास और किसकी मूर्ति रखना वर्जित?

क्या तुलसी के पास रखना चाहिए शिवलिंग?

अक्सर देखने को मिल जाता है कि लोग तुलसी के गमले में ही शिवलिंग रख देते हैं और वहीं शिवलिंग के साथ तुलसी की पूजा करते हैं, लेकिन ऐसा करना बिल्कुल गलत है। दरअसल, तुलसी का पूर्व जन्म वृंदा नाम की स्त्री के रुप में हुआ था और वो शिव के ही अंश जालंधर नाम के एक राक्षस की पत्नी थी, लेकिन समय के साथ उसके बढ़ते अत्याचार को देखकर भगवान शंकर ने उसका वध कर दिया था। तभी से शिव जी की किसी भी पूजा में तुलसी दल का उपयोग करने की मनाही हो गई और यही वजह है कि तुलसी के पास शिवलिंग को नहीं रखना चाहिए। 

तुलसी के पास और किसकी मूर्ति रखना वर्जित?

इसके अलावा तुलसी के पास भगवान गणेश की मूर्ति भी नहीं रखनी चाहिए। पौराणिक कथा के मुताबिक एक दिन तुलसी देवी गंगा घाट के किनारे से गुजर रही थीं और उस समय गणपति जी वहां ध्यान कर रहे थे, तभी तुलसी जी उन्हें देखकर उन्हें शादी करने की इच्छा जाहिर करती हैं, लेकिन गणेश जी उनसे विवाह करने से साफ मना कर देते हैं। जिससे तुलसी जी क्रोधित हो जाती है और गणेश जी को श्राप दे देती हैं कि उनकी दो शादियां होगी। तभी से गणेश जी की पूजा में तुलसी दल का उपयोग नहीं किया जाता है और यही वजह है कि तुलसी के पास गणेश जी की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए।

Advertisement

यह भी पढ़ें... Adhik Maas Sawan Somwar: बेहद खास मलमास का पहला सोमवार, शिव के साथ मिलेगी विष्णु भगवान की कृपा; ये चीजें करें अर्पित

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें... Vastu Tips: कहीं कंगाल न हो जाएं आप! भूलकर भी इस दिशा में न रखें कूड़ेदान, जाने डस्टबिन रखने की सही जगह  

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 24 July 2023 at 09:57 IST