अपडेटेड 9 March 2025 at 16:42 IST

Swami Ramdev: ट्रंप और टैरिफ टेररिज्म...अमेरिकी राष्‍ट्रपति पर बाबा रामदेव का हमला, बोले- वो तो ना WTO की मान रहे ना ही UN की

स्वामी रामदेव ने कहा कि ट्रंप ना WHO की मान रहे हैं, ना UNO को मान रहे हैं। वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ को अपने हिसाब से चला रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Baba Ramdev
Baba Ramdev | Image: PTI

Swami Ramdev: योग गुरू स्वामी रामदेव ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में हिंदू मंदिर पर हमले की निंदा करते हुए धार्मिक आतंकतवाद पर लगाम लगाने की अपील की। इसके अलावा स्वामी रामदेव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति की भी कड़े शब्दों में आलोचना की है।

बाब रामदेव ने कहा कि हमने पॉलीटिकल कॉलोनाइजेशन भी देखा, इकोनामिक कॉलोनाइजेशन देखा और अब इंटेलेक्चुअल कॉलोनाइजेशन का एक नया दौर दुनिया भर में चल रहा है। इसी के बीच जब से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का उदय हुआ है उन्होंने 'टैरिफ टेररिज्म' का एक नया विश्व कीर्तिमान रच दिया है। पूरी दुनिया के गरीब और विकासशील देशों को जिस तरीके से वह डरा और धमका रहे हैं, उन्होंने लोकतंत्र की मर्यादाओं की धज्जियां उड़ा दी हैं।

ट्रंप टैरिफ टेररिज्म फैला रहे हैं- स्वामी रामदेव

स्वामी रामदेव ने कहा कि ट्रंप ना WHO की मान रहे हैं, ना UNO को मान रहे हैं। वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ को अपने हिसाब से चला रहे हैं। अपने डॉलर की इतनी कीमत में बढ़ा दी हैं, जो दूसरे गरीब और विकासशील देश हैं उनकी करेंसी की कीमत इतनी घटा दी है, यह एक तरह का आर्थिक आतंकवाद है, यह टैरिफ टेररिज्म है। यह दुनिया को एक अलग दौर में लेकर जा रहे हैं।

Advertisement

हमें भारत को विकसित राष्ट्र बनाना होगा- स्वामी रामदेव

योगगुरू ने कहा कि एक तरफ ट्रंप, दूसरी तरफ पुतिन, उधर से जिनपिंग और किम जोंग का तो कोई भरोसा ही नहीं है. पता ही क्या करेगा। ऐसी तमाम परिस्थितियों में जो दुनिया में भयावह स्थिति बनी हुई है। ऐसे में भारत को शक्तिशाली बनाना होगा, विकसित बनाना होगा, नहीं तो पूरी दुनिया को एक माहविनाश की तरफ यह शक्तिशाली देश ले जाना चाहते हैं। इसलिए हम सब भारतीयों को एकजुट होकर के एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण करके इन सारी विध्वंसक ताकतों को जवाब देना होगा।

Advertisement

हिंदू मंदिरों पर मजहबी हमले बेहद शर्मनाक- स्वामी रामदेव

योग गुरु बाबा रामदेव ने कैलिफोर्निया में हिंदू मंदिर पर हमले का विरोध करते हुए कहा कि यूरोप, अमेरिका और ब्रिटेन में जिस तरह से सनातन धर्म को मजहबी आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है, वह बेहद शर्मनाक है। पूरी दुनिया इस मजहबी आतंकवाद से त्रस्त है। वैश्विक नेताओं को इसका समाधान निकालना होगा। भारत को इस दिशा में पहला कदम उठाना होगा। 

इसे भी पढ़ें: संभल में होली को लेकर CO अनुज चौधरी के बयान की दिखी पाकिस्तान में धमक

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 9 March 2025 at 16:42 IST