अपडेटेड 15 February 2024 at 16:33 IST
त्रिपुरा : मां सरस्वती की प्रतिमा को बिना साड़ी के पूजा में रखने पर बवाल, VHP ने किया विरोध
वीडियो में देवी सरस्वती की प्रतिमा कथित तौर पर बिना साड़ी के दिखाई दे रही थी। प्रतिमा को कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया था।
- भारत
- 2 min read

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के समर्थकों का एक समूह बुधवार को यहां निकट के लिचुबगन में गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट में कथित तौर पर जबरन घुस गया और संस्थान के प्राधिकारियों को देवी सरस्वती की प्रतिमा को साड़ी पहनाने के लिए मजबूर किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने इस बात की जानकारी दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो के सामने आने के बाद यह घटना हुई। वीडियो में देवी सरस्वती की प्रतिमा कथित तौर पर बिना साड़ी के दिखाई दे रही थी। प्रतिमा को कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया था।
बजरंग दल की त्रिपुरा इकाई के समन्वयक तूतन दास ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''सोशल मीडिया पर बिना पारंपरिक साड़ी के मां सरस्वती की प्रतिमा का वीडियो प्रसारित हो रहा था। हम पूजा शुरू होने से पहले तुरंत कॉलेज पहुंचे और आयोजकों से प्रतिमा को साड़ी पहनाने के लिए मजबूर किया।''
उन्होंने विद्यार्थियों के इस कृत्य की निंदा की और कहा कि आर्ट एंड क्राफ्ट कॉलेज के विद्यार्थियों से जिन सांस्कृतिक और पारंपरिक मूल्यों के अनुपालन की उम्मीद की जाती है, यह उससे भटकाव है।
Advertisement
विहिप के सहायक संयोजक (अभियान) सौरभ दास ने भी विद्यार्थियों की इस हरकत की निंदा की। उन्होंने कहा, ''हम गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट के विद्यार्थियों द्वारा देवी सरस्वती के प्रति प्रदर्शित निरादर की कड़ी निंदा करते हैं। विहिप, हिंदू देवी-देवताओं के प्रति किसी भी अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी।''
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया लेकिन कॉलेज, विहिप और बजरंग दल में से किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं करायी।
Advertisement
(PTI की इस खबर में सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है)
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 15 February 2024 at 16:21 IST