sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड July 31st 2024, 13:01 IST

त्रिपुरा कांग्रेस ने गंडतविसा में छात्र की मौत और हिंसा मामले की न्यायिक जांच की उठाई मांग

सात जुलाई को दो गुटों के बीच झड़प में कॉलेज का छात्र परमेश्वर रियांग (19) घायल हो गया था। 12 जुलाई को अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

Reported by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
Tripura Parameshwar Riyang death case
त्रिपुरा में कांग्रेस नेता ने पीड़ित छात्र के परिवार से मुलाकात की। | Image: X

कांग्रेस की त्रिपुरा इकाई ने धलाई जिले के गंडतविसा में एक छात्र की मौत और उसके बाद हुई हिंसा की घटनाओं की उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से न्यायिक जांच कराए जाने की मांग उठाई है। सात जुलाई को दो गुटों के बीच झड़प में कॉलेज का छात्र परमेश्वर रियांग (19) घायल हो गया था। 12 जुलाई को अस्पताल में उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि उसकी मौत के बाद गंडतविसा में दंगे और आगजनी हुई जिससे कम से कम 40 परिवार बेघर हो गए।

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सुदीप रॉय बर्मन ने पत्रकारों को बताया, ‘‘मंगलवार को त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस समिति (टीपीसीसी) की पांच सदस्यीय टीम ने गंडतविसा में स्थिति का जायजा लेने के लिए परमेश्वर रियांग और हिंसा प्रभावित अन्य लोगों के घरों का दौरा किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस की मौजूदगी में परमेश्वर गंभीर रूप से घायल हुआ। लूटपाट, दंगा और आगजनी भी पुलिस कर्मियों के सामने हुई। इसलिए हमने न्यायिक जांच की मांग की है।’’

रॉय बर्मन ने कहा कि टीपीसीसी भरोसा बनाए रखने के लिए गंडतविसा के संवेदनशील इलाकों में ‘‘स्थायी सुरक्षा शिविर’’, पीड़ित के परिजन के लिए सरकारी नौकरी और हिंसा प्रभावित परिवारों को पर्याप्त मुआवजा दिलवाना चाहती है। उन्होंने कहा, ‘‘जिन परिवारों के घर पूरी तरह जल गए, उन्हें केवल 25 हजार रुपये दिए गए हैं और परमेश्वर की मां को पांच लाख रुपये दिए गए हैं। हम चाहते हैं कि राज्य सरकार गंडतविसा के सभी हिंसा प्रभावित परिवारों को पर्याप्त मुआवजा दे।’’
 

पब्लिश्ड July 31st 2024, 13:01 IST