अपडेटेड 11 July 2024 at 14:47 IST

तृणमूल सांसद सौगत रॉय ने जान से मारने की धमकी मिलने का दावा किया

सौगत रॉय ने दावा किया कि उन्हें फोन पर धमकी मिली है कि अगर पार्टी के गिरफ्तार नेता जयंत सिंह को जल्द ही रिहा नहीं किया गया, तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।

Follow : Google News Icon  
Trinamool MP Saugata Roy
तृणमूल सांसद सौगत रॉय | Image: ANI

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद सौगत रॉय ने दावा किया कि उन्हें फोन पर धमकी मिली है कि अगर पार्टी के गिरफ्तार नेता जयंत सिंह को जल्द ही रिहा नहीं किया गया, तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के अरियादाहा इलाके से आने वाले जयंत 30 जून को भीड़ द्वारा की गई हिंसा की घटना के मुख्य संदिग्ध हैं और पुलिस ने उन्हें पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था।

अरियादाहा दमदम लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है, जहां से रॉय चार बार के सांसद हैं। रॉय ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मुझे एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने दावा किया कि अगर मैंने जयंत सिंह की रिहाई सुनिश्चित नहीं कराई, तो मेरी हत्या कर दी जाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘फोन करने वाले व्यक्ति ने यह भी कहा कि अगर मैं अरियादाहा गया, तो मुझे मार दिया जाएगा। धमकी भरा फोन दो बार आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने मुझसे गाली-गलौज भी की। मैंने बाद में बराकपुर पुलिस आयुक्त से संपर्क किया और उनसे फोन करने वाले व्यक्ति का नंबर ‘ट्रैक’ करने का अनुरोध किया। मैंने पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है।’’

जयंत को 30 जून को कॉलेज के एक छात्र और उसकी मां से मारपीट के संबंध में गिरफ्तार किया गया था। लोगों के एक समूह के मां-बेटे की पिटाई करने का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

Advertisement

पुलिस ने एक पुराने वीडियो के प्रसारित होने के बाद जयंत के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया। इस वीडियो में अरियादाहा में लोगों का एक समूह एक लड़की से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा था।

घटना के संबंध में जयंत के एक करीबी साथी को भी मंगलवार रात को गिरफ्तार किया गया था। यह इस मामले में तीसरी गिरफ्तारी थी। जयंत को एक अन्य मामले में 2023 में भी गिरफ्तार किया गया था और वह जमानत पर बाहर थे।

Advertisement

इलाके में सत्तारूढ़ पार्टी से जयंत की नजदीकी के बारे में पूछे जाने पर रॉय ने कहा, ‘‘पहले हुई गिरफ्तारी के बाद वह गैरकानूनी गतिविधियों से दूर रहे। यह नजदीकी के बारे में नहीं है। अगर पार्टी को कोई शिकायत मिली होती, तो हम उसकी जांच करते।’

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 11 July 2024 at 14:47 IST