अपडेटेड 29 March 2025 at 11:13 IST
तृणमूल के नेतृत्व वाली बंगाल सरकार अवैध प्रवासियों को अपना मतदाता बनाना चाहती है: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर अवैध प्रवासियों को पार्टी के 'वोट बैंक' के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और कहा कि केंद्र सरकार इस तरह के कदम को सफल नहीं होने देगी।
- भारत
- 1 min read

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर अवैध प्रवासियों को पार्टी के 'वोट बैंक' के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और कहा कि केंद्र सरकार इस तरह के कदम को सफल नहीं होने देगी।
पश्चिम बंगाल सरकार के भाजपा नीत केंद्र के साथ टकराव के बारे में पूछे जाने पर शाह ने शुक्रवार को 'टाइम्स नाउ समिट 2025' में कहा कि कोई टकराव नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा, 'वे अवैध प्रवासियों को अपने 'वोट बैंक' के रूप में देखते हैं। वे अवैध प्रवासियों को अपना मतदाता बनाना चाहते हैं। लेकिन हम किसी भी पार्टी को अवैध प्रवासियों को 'वोट बैंक' के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दे सकते।' पश्चिम बंगाल सरकार के भाजपा नीत केंद्र के साथ टकराव के बारे में पूछे जाने पर शाह ने शुक्रवार को 'टाइम्स नाउ समिट 2025' में कहा कि कोई टकराव नहीं हुआ है।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 29 March 2025 at 11:13 IST