अपडेटेड 18 June 2024 at 20:49 IST

पश्चिम बंगाल के रंगापानी में दुर्घटनास्थल पर ट्रेन सेवाएं पूर्ण रूप से बहाल

17 जून को एक मालगाड़ी ने अगरतला-सियालदह कंचनजंघा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी थी, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी।

Follow : Google News Icon  
Bengal Train Tragedy
दुर्घटनास्थल पर रेल सेवाएं बहाल | Image: PTI

West Bengal Accident Site:  पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के निकट रंगापानी में आने वाली और जाने वाली दोनों लाइनों पर मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद मंगलवार को ट्रेन सेवाएं पूर्ण रूप से बहाल कर दी गयीं। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सोमवार को सुबह एक मालगाड़ी ने अगरतला-सियालदह कंचनजंघा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी थी, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी। इस दुर्घटना के बाद से ही इस मार्ग पर रेल परिचालन बाधित हो गया था।

कटिहार के मंडल रेल प्रबंधक एस कुमार ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है और मंगलवार अपराह्न से इस मार्ग पर विद्युत इंजन वाली ट्रेन चलनी शुरू हो गई हैं।

उन्होंने कहा कि पटरियों और अन्य घटकों की मरम्मत के बाद, ट्रेनें गति संबंधी प्रतिबंधों के साथ दुर्घटना स्थल से गुजर रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह दो ट्रेनों की टक्कर से पटरियों और बिजली के खंभों को भारी नुकसान पहुंचा है।

Advertisement

अधिकारियों के मुताबिक डाउन लाइन पर विद्युत एवं डीजल दोनों इंजनों से परिचालन सोमवार रात को बहाल कर दिया गया तथा अप लाइन पर डीजल इंजनों से चलने वाली रेल सेवाएं मंगलवार सुबह पुनः शुरू कर दी गईं।

सोमवार शाम को दुर्घटनास्थल का दौरा करने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह पूर्वोत्तर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली मुख्य लाइन है, इसलिए इस मार्ग पर जल्द से जल्द सेवाएं बहाल करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

Advertisement

ये भी पढ़ें- गलती किसकी, कैसे हुआ और कितना भयावह था मंजर...कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे की कंपा देने वाली तस्‍वीरें

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 18 June 2024 at 20:49 IST