अपडेटेड 18 March 2024 at 10:57 IST

अजमेर में बड़ा हादसा, साबरमती एक्सप्रेस ने खड़ी मालगाड़ी को मारी टक्कर, इंजन समेत 4 कोच डिरेल

राजस्थान के अजमेर से रेल हादसे की खबर आई है। यहां साबरमती एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गई।

Follow : Google News Icon  
two train collision Rajasthan
साबरमती एक्सप्रेस और मालगाड़ी में टक्कर | Image: ANI

Train Accident: राजस्थान के अजमेर से रेल हादसे की खबर आई है। यहां साबरमती एक्सप्रेस ने खड़ी मालगाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त दी थी की इंजन समेत 4 कोच डिरेल हो गए। हादसे में कुछ यात्रियों का मामूली चोट आई है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य जारी है।

राजस्थान के अजमेर में साबरमती एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गई। टक्कर में 12548 साबरमती-आगरा कैंट सुपरफास्ट ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टक्कर के बाद साबरमती एक्सप्रेस के कई कोच क्षतिग्रस्त हो गए। जानकारी के मुताबिक दोनों ट्रेन के एक ही ट्रैक पर आने की वजह से हादसा हुआ। घटना के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। ट्रेन में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें दूसरी ट्रेन से आगे के लिए रवाना किया ।

मदार स्टेशन पर दो ट्रेनों के बीच टक्कर

हादसे के बाद रेलवे यातायात प्रभावित हो गया। हादसे के बाद उत्तर पश्चिम रेलवे ने 5 ट्रेनों को रद्द कर दिया। अजमेर में मदार स्टेशन से पहले साबरमती आगरा कैंट सुपरफास्ट ट्रेन के इंजन समेत 4 डिब्बे पटरी से ऊतर गए। हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई है। हादसा देर रात करीब 1 बजकर 10 मिनट पर मदार स्टेशन के पास हुआ। 

लोको पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक 

जानकारी के मुताबिक, एक ट्रैक पर दोनों ट्रेन के आने के बाद साबरमती एक्सप्रेस के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, मगर ट्रेन रूकते-रूकते मालगाड़ी से टकरा गई। हादसे के वक्त ट्रेन में हजारों की संख्या में यात्री मौजूद थे। गनीमत रही हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। कुछ लोगों को बस मामूली चोट आई।

Advertisement

राहत और बचाव कार्य जारी

यात्रियों ने बताया कि देर रात करीब 1 बजे के आसपास ट्रेन अजमेर रेलवे स्टेशन से निकली और कुछ किलोमीटर चलने के बाद यह हादसा हो गया। इमरजेंसी ब्रेक लगाने की वजह से ट्रेन में बैठे लोगों को जबरदस्त झटका लगा और सीटों पर सो रहे बच्चे, महिला और बुजुर्ग सीट से नीचे गिर गए। घटना में कुछ लोगों को मामूली चोट आई। हादसे के बाद रेलवे के कई आला अधिकारी देर रात घटनास्थल पर पहुंचे। ट्रैक पर अब भी रेल सेवा बहाल नहीं हो पाई है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

यह भी पढ़ें:  कोलकाता में गिरी इमारत, मलबे में अभी भी दबे हैं लोग
 

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 18 March 2024 at 08:00 IST