अपडेटेड 22 October 2024 at 18:32 IST
BREAKING: महाराष्ट्र में ट्रेन हादसा, LTT-श्रीनगर एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे, मची अफरा-तफरी
महाराष्ट्र के नागपुर में एलटीटी-श्रीनगर एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। कलमाना स्टेशन के पास यह ट्रेन हादसा हुआ है।
- भारत
- 2 min read

महाराष्ट्र के नागपुर में मंगलवार, 22 अक्टूबर को बड़ा रेल हादसा हुआ। यहां एलटीटी-श्रीनगर एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन संख्या 18029 सीएसएमटी शालीमार एक्सप्रेस के दो डिब्बे नागपुर में कलमाना स्टेशन के पास बेपटरी हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के आलाधिकार मौके पर पहुंच गए हैं। राहत की बात ये रही कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना फिलहाल नहीं है।
महाराष्ट्र के नागपुर में एलटीटी-श्रीनगर एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। रेलवे के कई आलाधिकारी पर मौके पर पहुंच गए हैं।
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सीनियर DM दिलीप सिंह ने कहा, यह ट्रेन नंबर 18029 है। ट्रेन के दो कोच डीरेल हुए हैं। जल्द से जल्द बहाली का काम किया जा रहा है। किसी प्रकार की हताहत नहीं है। ट्राफिक में बाधा आई है, हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।
घटना में कोई हताहत नहीं
घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। इस रूट पर अभी परिचालन ठप है। ट्रैक को बहाल करने का काम युद्धस्तर पर हो रहा है। ट्रेनों के सामान्य संचालन के लिए ट्रैक को साफ करने का काम किया जा रहा है। सीनियर DM दिलीप सिंह ने बताया कि यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा व्यवस्था किया जा रहा है। खैरियत की बात रही है कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं। हादसे के पीछे वजहों की भी जानकारी ली जा रही है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 22 October 2024 at 17:32 IST