अपडेटेड 14 November 2023 at 13:09 IST
मुजफ्फरनगर में दर्दनाक हादसा: दिल्ली से हरिद्वार जा रही कार की ट्रक से जोरदार भिड़ंत, 6 की मौत
Accident News: कार में सवार होकर ये लोग दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे। मुजफ्फरनगर में के NH-58 पर कार की ट्रक से जोरदार भिड़त हो गई।
- भारत
- 2 min read

Accident News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में मंगलवार (14 नवंबर) को एक बड़ा और दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक कार की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हुई। मृतक दिल्ली (Delhi) के शाहदरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
खबर में आगे पढ़ें...
- कैसे हुआ ये दर्दनाक हादसा?
- हादसे के बारे में पुलिस ने क्या बताया?
कार की ट्रक से जोरदार टक्कर
घटना मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र के रामपुर चौराहा (NH-58) की है। जानकारी के अनुसार मंगलवार तड़के कार में सवार होकर ये लोग दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे। इस दौरान मुजफ्फरनगर में के NH-58 पर कार की ट्रक से जोरदार भिड़त (Accident) हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार उसके नीचे घुस गई। इस दौरान कार में सवार सभी 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
क्रेन की मदद कार को ट्रक के नीचे से निकलवाया
हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे। क्रेन की मदद से कार को ट्रक के नीचे से निकलवाया गया। शवों को कार से निकालकर सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे की पीछे की वजह से ओवर स्पीड बताई जा रही है।
मृतक शाहदरा (दिल्ली) के रहने वाले थे। वह सभी दोस्त थे। इस घटना की जो तस्वीरें सामने आई है, वो दिल दहला देने वाली है। हादसे का मंजर डरा देने वाला है। कार के हर तरफ खून ही खून दिखाई दे रहा है।
Advertisement
हादसे पर पुलिस का बयान
हादसे की जानकारी देते हुए सीओ सदर विनायक कुमार गौतम ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे मुजफ्फरनगर से हरिद्वार जाते हुए NH-58 पर कार एक ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। इस दौरान पूरी कार ट्रक के नीचे घुस गई थी। क्रेन की मदद इसे निकलवाया गया। कार में सवार सभी लोग मृत अवस्था में निकले थे, लेकिन फिर भी उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया गया और चेकअप कराया। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया। इसके बाद उनके परिजनों को इसकी सूचना दी गई।
यह भी पढ़ें: सुरंग के अंधेरे में घुटती 40 जिंदगियां और मदद के हाथ का 40 घंटे से इंतजार.... जानिए रेस्क्यू में क्या हैं अड़चनें
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 14 November 2023 at 13:09 IST
