अपडेटेड 16 July 2024 at 14:57 IST

केरल में दर्दनाक हादसा, भारी बारिश के कारण मकान की दीवार गिरने से मां-बेटे की मौत

मध्य और उत्तरी केरल के कई हिस्सों में जारी भारी बारिश के बीच सोमवार की रात को एक मकान की दीवार गिरने से एक मां और उसके बेटे की मौत हो गई।

Follow : Google News Icon  
Tragic accident in Kerala mother and son die after wall of house collapses due to heavy rains
Tragic accident in Kerala mother and son die after wall of house collapses due to heavy rains | Image: PTI/representative

मध्य और उत्तरी केरल के कई हिस्सों में जारी भारी बारिश के बीच सोमवार की रात को एक मकान की दीवार गिरने से एक मां और उसके बेटे की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि यह घटना पलक्कड़ जिले में वडक्कनचेरी पुलिस थाना क्षेत्र के कोट्टेकड में हुई। मृतकों की पहचान सुलोचना (53) और उसके बेटे रंजीत (33) के रूप में की गयी है।

पुलिस के अनुसार, जब मकान की दीवार गिरी तो उस समय दोनों सो रहे थे तथा उनकी मलबे में दबकर मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने मंगलवार की सुबह दोनों को मृत पाया। यह मकान पुराना था। अधिकारियों ने बताया कि केरल के मध्य और उत्तरी जिलों के कई इलाकों में पेड़ों के उखड़ने तथा मामूली भूस्खलन होने की घटनाएं दर्ज की गयी हैं।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि अतिरिक्त पानी छोड़ने के लिए मालंकारा और कल्लारकुट्टी बांध के द्वार खोल दिए गए हैं। उन्होंने पेरियार, मुथिराप्पुझा, थोडुपुझा और मुवाट्टुपुझा नदियों के किनारे रह रहे लोगों से सतर्क रहने का अनुरोध किया है।

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 16 July 2024 at 14:57 IST