अपडेटेड 19 May 2024 at 22:04 IST
यूं दुश्मनों का सामना करने के लिए तैयार होते हैं अग्निवीर, ट्रेनिंग का VIDEO खड़े कर देगा रोंगटे!
Training का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखने मिल रहा है कि किस तरह अग्निवीरों को किस तरह से तैयार किया जा रहा है।
- भारत
- 2 min read

Army Agniveer: अग्निपथ स्कीम के तहत देश के अलग-अलग हिस्सों में सेना के अग्निवीरों की ट्रेनिंग दी जा रही है। पंजाब रेजिमेंटल सेंटर से भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अग्निवीरों की ट्रेनिंग की एक झलक देखने को मिल रही है।
हाल ही में पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में आर्मी मार्शल आर्ट रूटीन ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान अग्निवीरों को हाथ से लड़ने की तकनीक और सामरिक युद्धाभ्यास में प्रशिक्षित किया गया। ट्रेनिंग के दौरान उनके प्रशिक्षण के एक महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में मार्शल आर्ट पर जोर दिया गया।
ट्रेनिंग का सामने आया वीडियो
इस ट्रेनिंग का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखने मिल रहा है कि किस तरह अग्निवीरों को किस तरह से तैयार किया जा रहा है। उन्हें मार्शल आर्ट के साथ बंदूक चलाने समेत हर परिस्थिति का सामना करने की ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद ही ये अग्निवीर देश की रक्षा और सेवा करने के लिए तैयार हो पाएंगे।
भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद अग्निवीरों को छह महीने की ट्रेनिंग से गुजरना होता है, जिसके बाद वह सेना का हिस्सा बन जाते हैं।
Advertisement
क्या है अग्निवीर स्कीम?
बता दें कि जून 2022 में सरकार ने सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ स्कीम लेकर आई थीं। सेना में सैनिकों की भर्ती के लिए यह योजना लाई गई थीं। स्कीम के तहत भर्ती होने वाले सैनिकों को ही 'अग्निवीर' दिया जाता है। जान लें कि सेना में अग्निवीर की चार साल के लिए भर्ती होती है। इसके बाद अग्निवीर की सेवाओं की समीक्षा होती है। फिर 25 फीसदी अग्निवीर ही आगे सेना में आगे अपनी सेवाएं देते हैं। वहीं बाकी 75 फीसदी अग्निवीर को रिटायर कर दिया जाता है।
चार साल तक सेवाएं देने के बाद रिटायरमेंट होने पर अग्निवीरों को पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेस जैसी अनेकों सर्विसेस में प्राथमिकता दी जाती है। वहींं, रिटायरमेंट के बाद अग्निवीरों को पेंशन या ग्रेच्युटी नहीं मिलती। हालांकि 'सेवा निधि पैकेज' के तहत 11.71 लाख रुपये मिलते हैं और इस पर कोई इनकम टैक्स भी नहीं लगता है।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 19 May 2024 at 22:04 IST