अपडेटेड 13 January 2025 at 09:56 IST
फैली खतरनाक रहस्यमयी बीमारी, डॉक्टर भी नहीं कर पा रहे इलाज; जम्मू कश्मीर के बदहाल गांव में महीनेभर में 11 लोग मरे
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कोटरंका उप-मंडल के बदहाल गांव में रहस्यमयी बीमारी फैली है। लगभग महीनेभर में 11 लोग मर चुके हैं।
- भारत
- 2 min read

Rajouri Mysterious Disease: जम्मू कश्मीर के एक गांव में खतरनाक बीमारी ने हाहाकार मचा दिया है। इस रहस्यमयी बीमारी को अभी डॉक्टर्स भी नहीं पकड़ पाए हैं और सही इलाज नहीं मिलने पर लगभग महीनेभर में 11 लोग मर गए हैं। पिछले दो दिन में ही दो लोग मर गए हैं। रविवार को गंभीर रूप से बीमार होने के बाद पांच वर्षीय लड़की की मौत हो गई और आज उसके भाई की मौत हो गई है। 4 अन्य भाई-बहनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कोटरंका उप-मंडल के बदहाल गांव में रहस्यमयी बीमारी फैली है। डॉक्टर्स और चिकित्सा विशेषज्ञों की टीमें बीमारी का पता लगाने में लगी हैं। पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पीजीआई चंडीगढ़, दिल्ली एम्स, नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) दिल्ली के विशेषज्ञों की विभिन्न टीमें अब तक बीमारी की चपेट में आए गांव का दौरा कर चुकी हैं। हालांकि यहां लगातार मौतें होने का सिलसिला बना हुआ है।
अस्पताल में इलाज के दौरान 5 साल की बच्ची की मौत
अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार शाम को 6 बच्चों को मेडिकल जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कंडी लाया गया था। बच्चों को पहले राजौरी शहर के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) से संबद्ध अस्पताल में भेजा गया था और बाद में उनमें से 4 को जम्मू के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां रविवार तड़के एक लड़की ने दम तोड़ दिया। सोमवार की सुबह उसके भाई की भी मौत हो गई है।
पहले दो अलग-अलग परिवारों से 9 लोग मरे
अधिकारियों ने बताया कि दिसंबर 2024 में दो अलग-अलग परिवारों के 9 सदस्यों की रहस्यमय बीमारी के कारण मौत हो गई थी। पीटीआई के मुताबिक, जम्मू जीएमसी के प्रिंसिपल डॉ. आशुतोष गुप्ता ने पिछले महीने खुलासा किया था कि शुरुआती जांच में रहस्यमय मौतों के पीछे वायरल संक्रमण की वजह बताई गई थी, लेकिन उन्होंने कहा कि अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए और काम करने की जरूरत है। इस बीच, राजौरी के डिप्टी कमिश्नर अभिषेक शर्मा ने राजौरी-पुंछ रेंज के डीआईजी तेजिंदर सिंह और राजौरी के एसएसपी गौरव सिकरवार के साथ जमीनी हालात का आकलन करने के लिए गांव का दौरा किया।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 13 January 2025 at 09:56 IST