Advertisement

अपडेटेड 30 May 2025 at 18:34 IST

Cheap Travel Spots: घूमने की कर रहे प्लानिंग लेकिन बजट है कम? भारत के इन जगहों पर 5 हजार खर्च कर उठाएं छुट्टियों का आनंद

Cheap Travel Spots in India: क्या आप भी कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन आपका बजट बहुत कम है? क्या आप जानते हैं कि भारत के इन जगहों पर महज 5 हजार में आप घूम सकते हैं।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
Budget-friendly cities in India
कम बजट में भारत के इन शहरों में जा सकते घूमने। | Image: canva

Cheap Travel Spots in India: गर्मियों की छुट्टी की शुरुआत हो रही है। ऐसे में हर कोई कहीं ना कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहा होगा। हालांकि, कई लोग घूमना तो चाहते हैं, लेकिन उनका बजट उन्हे ऐसा करने से रोक देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप कम बजट में भी भारत में ऐसे कई जगहें हैं, जहां घूम सकते हैं। 5 हजार के बजट में भी आप देश की कई जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।

बिनसर

बिनसर उत्तराखंड के कुमाऊं जिले में एक छोटा सा गांव है, जो बेहद खूबसूरत है। यह दिल्ली से 420 किमी दूर है। दिल्ली से बिनसर जाने के लिए कोई सीधी बस तो नहीं है लेकिन अल्मोड़ा और नैनीताल से यहां के लिए बसें बदलनी होती है। यहां आप प्रकृति की सुंदरता के साथ-साथ पहाड़ी खाने का भी आनंद ले सकते हैं। अक्टूबर से दिसंबर के बीच यहां आप मौसम का लुत्फ भी उठा सकते हैं।

मुक्तेश्वर

दिल्ली से 380 किमी दूर काठगोदाम से सटे ये जगह है। यहां आप काफी कम पैसों में पहुंच सकते हैं। पहुंचने का सबसे अच्छा और तरीका है दिल्ली से काठगोदाम तक ट्रेन और फिर काठगोदाम से मुक्तेश्वर के लिए बस। यहां आप रॉक-क्लाइम्बिंग, रैपलिंग, कैम्पिंग, पैराग्लाइडिंग जैसी एक्टिविटी कर सकते हैं।

वाराणसी

कम बजट में अगर घूमने की बात हो रही है, तो आप वाराणसी को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। वाराणसी दुनिया का सबसे पुराना शहर है। यहां की गलियां चौराहे एक अलग कहानी बयां करते हैं। वाराणसी में कई घाट भी हैं, जिसका आप आनंद उठा सकते हैं।

जयपुर

राजस्थान का जयपुर, जिसे पिंक सिटी भी कहा जाता है, यहां जाना ना भूले। दिल्ली से महज 270 किमी दूर इस जगह पर आप राजस्थान की संस्कृति और कला और संगीत का भरपूर संगम देखने को मिलेगा। इसके साथ ही राजस्थान का स्वादिष्ट शाही भोजन का स्वाद भी आप यहां ले सकते हैं।

उदयपुर

झीलों और महलों का शहर, उदयपुर देखने लायक है। आपको यहां कि रंगीन और समृद्ध संसकृति देखने को मिलती है। यहां घूमने का सबसे अच्छा समय अक्तूबर से फरवरी तक है।

इसे भी पढ़ें: भारत का एक यूनिवर्सिटी भी शामिल... दुनिया के 10 सबसे पुराने विश्वविद्यालय कौन-कौन? जान लीजिए चौंकाने वाला तथ्य
 

पब्लिश्ड 30 May 2025 at 18:34 IST