अपडेटेड 22 June 2024 at 16:47 IST

टमाटर ने बिगाड़ा आम आदमी की रसोई का बजट, इन राज्यों में कीमत पहुंची 100 के करीब

टमाटर, जो पहले 35 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रहा था, अब 80 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। इसके पीछे भीषण गर्मी को वजह माना जा रहा है।

Follow : Google News Icon  
Tomato prices
Tomato prices | Image: PTI/file

Tomato Price: कहीं आसमान से बरसती आग तो कहीं कम बारिश की मार लोगों की थाली खाली करने लगी है। देशभर में पड़ रही भीषण गर्मी ने ना सिर्फ लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाला है, बल्कि अब जेबें भी जलने लगी हैं, क्योंकि सब्जियों के दाम उछलने लगे हैं। खासकर टमाटर की कीमतें तेजी से ऊपर जा रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स कहती हैं कि गर्मी की वजह से आपूर्ति प्रभावित हो रही है और ऐसे में टमाटर की कीमतें शतक के करीब पहुंच गई हैं। टमाटर, जो पहले 35 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रहा था, अब 80 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में टमाटर अब 90-100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है।

टमाटर की कहां कितनी कीमत?

उसके अलावा तेलंगाना के अलग-अलग जिलों में भीषण गर्मी और कम बारिश के कारण हैदराबाद में टमाटर की कीमतें 100 रुपये प्रति किलोग्राम की ओर बढ़ रही हैं। वर्तमान में टमाटर 80-90 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है। मुंबई में कीमत 80 रुपये से 100 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच बताई जाती है। केरल के कासरगोड में जल्द ही 100 रुपये पर पहुंचने का अनुमान है।

मानसून में कीमतें और बढ़ने की संभावना

बहुत ज्यादा गर्मी ने टमाटर के अलावा आलू, प्याज और हरी पत्तेदार सब्जियों जैसी अन्य सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी कराई है। हर साल मानसून के महीनों में बारिश के कारण भी सब्जियों की कीमतें बढ़ जाती हैं, क्योंकि बारिश में सब्जियों की बर्बादी बढ़ जाती है। स्थिति में जल्द सुधार होने की संभावना नहीं है, क्योंकि मानसून में देरी से टमाटर की खेती प्रभावित होने की उम्मीद है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब कांड में अब तक 53 ने गवाई जान

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 22 June 2024 at 15:38 IST