Published 07:41 IST, September 24th 2024
Today's Weather: बढ़ते तापमान को लेकर IMD की चेतावनी, जान लें कहां-कहां हो सकती है बारिश
Today's Weather Report in Hindi: आज यानी 24 सितंबर को मौसम का हाल राज्यों में क्या रहने वाला है, इस लेख के माध्यम से जानते हैं...
Delhi Weather | Image:
ANI
Today's Weather Report in Hindi: देशभर में कई ऐसे राज्य हैं, जहां पर मानसून की वापसी होना शुरू हो गई है। जहां पर दिल्ली एनसीआर में बारिश कम होती नजर आ रही है। वहीं राजधानी का तापमान भी बढ़ता नजर आ रहा है। इसके अलावा अन्य राज्य जैसे राजस्थान, दिल्ली, एनसीआर, राजस्थान में मौसम (Mausam Report in Hindi) का हाल क्या रहने वाला है, इसके बारे में पता होना जरूरी है।
आज आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आज का मौसम (Aaj ka mausam) कैसा रह सकता है। पढ़ते हैं आगे…
दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, गुजरात में मौसम
- सबसे पहले दिल्ली एनसीआर की बात करते हैं तो बता दें कि तीन-चार दिनों में राजधानी में बारिश नहीं हुई है। ऐसे में तापमान बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो आज भी दिल्ली एनसीआर में आसमान एकदम साफ रहेगा। धूप खिली-खिली नजर आ सकती है। हालांकि बीच-बीच में बादल भी छाए रह सकते हैं।
- यदि दिल्ली एनसीआर के बढ़ते तापमान की बात करें तो आज तापमान 35 डिग्री से पार जा सकता है। हालांकि 25 सितंबर से 27 सितंबर तक फिर बारिश हो सकती है।
- यदि राजस्थान में मौसम की बात करें तो मौसम की विदाई शुरू हो गई है। बता दें कि राजस्थान के अलावा गुजरात में भी कई ऐसे जिले हैं जहां पर स्थिति संभालती हुई नजर आ रही है। ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार आज राजस्थान का दिन एकदम साफ रहेगा। हालांकि 25 से 30 सितंबर के बीच पूर्वी राजस्थान में कुछ हिस्सों पर हल्के बारिश देखी जा सकती है। हालांकि तेज बारिश के आसार नहीं है।
- बता दें कि आने वाले 24 घंटे में तटीय कर्नाटक, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण मध्य प्रदेश, दक्षिण पूर्व गुजरात आदि जगहों पर मध्यम बारिश हो सकती है।
- वहीं अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो दिल्ली और नोएडा का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, लखनऊ और गाजियाबाद का 26 डिग्री सेल्सियस, भोपाल और मुंबई का 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
Updated 07:41 IST, September 24th 2024