अपडेटेड 22 August 2021 at 22:39 IST
Tamil Nadu Class 10 Result 2021: सोमवार को जारी होगा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, जानें कैसे करें चेक
तमिनाडु सरकारी परीक्षा निदेशालय (TNDGE) सोमवार यानि कि 23 अगस्त को 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी करेगा। रिजल्ट सोमवार सुबह 11 बजे तक जारी किया जाएगा।
- भारत
- 2 min read

तमिनाडु सरकारी परीक्षा निदेशालय (TNDGE) सोमवार यानि कि 23 अगस्त को 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी करेगा। रिजल्ट सोमवार सुबह 11 बजे तक जारी किया जाएगा। परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in और dge.tn.gov.in पर अपलोड किए जाएंगे। सभी छात्र इन वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
छात्र ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक
- छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dge1.tn.nic.in, dge2.tn.nic.in or tnresults.nic.in पर जाएं
- इसके बाद होमपेज पर SSLC रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
- अब छात्र अपना पंजीकरण नबंर, जन्मतिथि और अन्य जानकारी भरकर लॉग इन करें
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
- रिजल्ट को डाउनलोड कर के उसका प्रिंटआउट निकलवा कर अपने पास रख लें
TN 10वीं रिजल्ट 2021: तारीख और समय (TN 10th Result 2021: Date and Time)
-
TN SSLC परिणाम 2021 23 अगस्त, 2021 को घोषित किया जाएगा
-
परिणाम सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा
Tamil Nadu results 2021: Websites to check
-
tnresults.nic.in
-
dge1.tn.nic.in
-
dge2.tn.nic.in.
इसे भी पढ़ें- JEE Main Admit Card 2021 Released: जेईई मेंस का एडमिट कार्ड जारी, यहां जानें कैसे करें डाउनलोड
तमिलनाडु 12वीं बोर्ड के रिजल्ट
बता दें कि तमिलनाडु बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट पहले ही जारी किए जा चुके हैं। इसमें 8,16,473 छात्र पास हुए हैं, जिनमें 4,35,973 लड़कियां और 3,80,500 लड़के शामिल हैं। कुल 39,679 छात्रों ने 600 में से 551 की मार्क रेंज में स्कोर किया, जबकि साइंस स्ट्रीम के 30,600 छात्रों ने 600 में से 551 के बीच स्कोर किया था। कॉमर्स स्ट्रीम में 8,909 छात्रों ने 600 में से 551 की मार्क रेंज में स्कोर किया। तमिलनाडु बोर्ड के बाद वेटेज सिस्टम में लगभग 77 प्रतिशत छात्रों ने 600 में से 400 से अधिक अंक प्राप्त किए क्योंकि कोविड महामारी के कारण परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी।
Advertisement
तमिलनाडु सरकार पर, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा गठित एक विशेषज्ञ समिति के सुझाव के आधार पर दसवीं कक्षा के अंकों में 50 प्रतिशत, ग्यारहवीं कक्षा में 20 प्रतिशत और बारहवीं कक्षा के लिए 30 प्रतिशत का भार होगा।
तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री महेश अंबिल पोय्यामोझी के मुताबिक, कोविड-19 महामारी के कारण दसवीं कक्षा में बकाया 33,557 छात्रों को भी पदोन्नत किया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि 39,000 निजी छात्रों के लिए वैकल्पिक परीक्षाएं और परीक्षाएं सितंबर या अक्टूबर में आयोजित की जाएंगी और कहा कि परीक्षा मोड उस समय कोविड की स्थिति पर निर्भर करेगा। मंत्री ने कहा कि तमिलनाडु सरकारी परीक्षा निदेशालय एक या दो दिन में वैकल्पिक परीक्षा के लिए आवेदन मांगेगा।
Advertisement
Published By : Vineeta Mandal
पब्लिश्ड 22 August 2021 at 22:39 IST