sb.scorecardresearch

Published 15:09 IST, September 20th 2024

BREAKING: प्रसाद में चर्बी पर विवाद, नड्डा ने CM नायडू से की बात; FSSAI करेगी लैब रिपोर्ट की जांच

तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू में पशुओं की चर्बी इस्‍तेमाल किए जाने का मामले को लेकर जेपी नड्डा ने CM नायडू से की बात की है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
jp nadda
jp nadda | Image: grab

विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू में पशुओं की चर्बी इस्‍तेमाल किए जाने का मामला तूल पकड़ लिया है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरु हो गया है। मामले को लेकर अब केंद्र सरकार भी एक्टिव मोड में आ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इस सिलसिले में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से बात की है।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने राज्य की पिछली वाईएसआरसीपी सरकार पर आरोप लगाए है कि सरकार ने विश्व प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में लड्डू बनाने में घटिया सामग्री और पशु चर्बी का इस्तेमाल किया था। उनके इस बयान के बाद देशभर में बवाल है। आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले लागों पर कड़ी कार्रवाई की भी मांग उठने लगी है। इस गंभीर मामले पर अब केंद्र सरकार ने भी प्रतिक्रिया दी है। 

जेपी नड्डा ने चंद्रबाबू नायडू से की बात 

जेपी नड्डा ने तिरुपति प्रसादम विवाद पर कहा, "जैसे ही मुझे खबर मिली मैंने चंद्रबाबू नायडू से बात की और इस बारे में जानकारी ली, मैंने उनसे कहा है कि उनके पास जो रिपोर्ट है, उसे मुझे भेजें। मैं इसकी जांच करूंगा और राज्य नियामक से भी बात करूंगा और जानूंगा कि उनका क्या कहना है। रिपोर्ट की पूरी तरह से जांच करने के बाद सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी, कानून और हमारे FSSAI के दायरे में जो भी आएगा, उसके तहत कार्रवाई की जाएगी।"

उचित सबूतों के साथ कार्रवाई की जाएगी-मंत्री जितेंद्र सिंह 

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली राज्य सरकार और केंद्र सरकार, दोनों ने मामले का संज्ञान लिया है। जो लोग जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। यह अकल्पनीय है, तिरुपति किसी भी समुदाय से परे है, यह सभी की आस्था के बारे में है। उस आस्था को फिर से स्थापित करने के लिए, उचित सबूतों के साथ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।

 पूर्व पुजारी ने भी किया प्रसाद में मिलावट का दावा

तिरुपति प्रसादम विवाद पर तिरुमाला मंदिर के पूर्व पुजारी रमण दीक्षितुलु ने भी कहा है कि प्रसाद बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले गाय के घी में बहुत सारी अशुद्धियां थीं और उसकी गुणवत्ता भी खराब थी। मैंने कई साल पहले इस पर ध्यान दिया था। मैंने इसे संबंधित अधिकारियों और ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष के सामने रखा था। लेकिन उन्होंने इसकी परवाह नहीं की। किसी ने भी मेरी शिकायत पर अमल नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि यह मेरे लिए अकेले की लड़ाई है, लेकिन अब नई सरकार ने सत्ता संभाली है और उसने सारी गंदगी साफ करने का वादा किया है। 

 यह भी पढ़ें: लड्डू में जानवर की चर्बी पर देशभर में बवाल, पूर्व पुजारी का बड़ा खुलासा

Updated 15:50 IST, September 20th 2024