Published 12:22 IST, September 26th 2024
लड्डू में पशु चर्बी के बाद अब मिला तंबाकू? तिरुपति प्रसाद विवाद के बीच सनसनीखेज दावे से मची खलबली
Tirupati laddu controversy: तिरुपति मंदिर के प्रसाद की क्वालिटी पर उठ रहे सवाल में अब तंबाकू का नाम भी जुड़ गया है। एक भक्त ने बड़ा दावा किया है।
Tirupati Laddu Controversy: तिरुपति मंदिर के प्रसाद को लेकर एक के बाद एक बड़े खुलासे से पूरा देश हैरान है। भगवान की आस्था के साथ खिलवाड़ से देशभर के श्रद्धालु गुस्से में हैं। जब से मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने ये दावा किया कि प्रसाद की क्वालिटी के साथ खिलवाड़ किया गया और घी में जानवरों की चर्बी मिलाई गई तब से भक्तों को बड़ा झटका लगा है और इस मामले की जांच की जा रही है। अभी ये विवाद शांत भी नहीं हुआ था कि एक भक्त ने ऐसा दावा कर दिया जिससे सनसनी मच गई है।
एक भक्त ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि उसने जब तिरुपति मंदिर के प्रसाद का डब्बा खोला तो उसमें गुटखे का पैकेट दिखाई दिया। भक्त ने इसका वीडियो भी शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्रसाद के डब्बे में मिला तंबाकू?
तेलुगु वेबसाइट 'समायम' में छपी खबर के अनुसार 19 सितंबर को तेलंगाना के खम्मम जिले से पद्मावती नाम की महिला तिरुपति मंदिर गईं थीं। वहां पर उन्होंने भगवान के दर्शन किए और प्रसाद लिया। इसके बाद दावा ये किया जा रहा है कि उन्होंने जब प्रसाद का डब्बा खोला तो उसमें गुटखे का पैकेट दिखाई दिया। सोशल मीडिया पर इस प्रसाद की तस्वीरें आग की तरह फैल रही है और लोग बोल रहे हैं कि लड्डू में पशु के चर्बी के बाद अब तंबाकू मिला है। ये बताना जरूरी है कि ये दावा भक्त की तरफ से किया गया है और रिपब्लिक भारत इस खबर की पुष्टि नहीं करता है।
तिरुपति के प्रसाद पर क्यों विवाद?
तिरुपति मंदिर के प्रसाद को लेकर बवाल मचा हुआ है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने एनडीए की एक बैठक में कहा था कि जो तिरुमाला लड्डू मिलता था, वो खराब क्वालिटी का होता था। वो घी की जगह जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल कर रहे थे। जब से टीडीपी की सरकार आई है, पूरी प्रक्रिया को साफ किया गया है और लड्डू के गुणवत्ता को सुधारा गया है।
बता दें कि मंदिर बोर्ड ने लड्डू में प्रयोग होने वाले घी की जांच कराई थी। घी को गुजरात स्थित लैब में भेजा गया था। 16 जुलाई को आई रिपोर्ट में बताया गया कि घी का एक सैंपल ठीक नहीं निकला।
Updated 12:22 IST, September 26th 2024