sb.scorecardresearch

Published 15:31 IST, September 20th 2024

खाद्य मंत्री ने तिरुपति मंदिर के लड्डुओं में पशु चर्बी के इस्तेमाल के आरोपों की जांच की मांग की

खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू द्वारा तिरुपति मंदिर के लड्डुओं को बनाने में पशुओं की चर्बी के इस्तेमाल के संबंध में लगाए गए आरोपों की जांच की मांग की।

Follow: Google News Icon
  • share
Minister Pralhad Joshi
Minister Pralhad Joshi | Image: PTI

खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू द्वारा तिरुपति मंदिर के लड्डुओं को बनाने में पशुओं की चर्बी के इस्तेमाल के संबंध में लगाए गए आरोपों की जांच की मांग की। इस दावे से श्रद्धालुओं में चिंता पैदा हो गई है।

जोशी ने यहां वैश्विक खाद्य नियामक शिखर सम्मेलन के अवसर पर पत्रकारों से कहा, ‘‘आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जो कुछ भी कहा है, वह गंभीर चिंता का विषय है। विस्तृत जांच की आवश्यकता है और दोषी को दंडित किया जाना चाहिए।’’

बुधवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) विधायक दल की बैठक के दौरान नायडू ने दावा किया कि वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली पिछली सरकार ने तिरुपति में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर को भी नहीं बख्शा और लड्डू बनाने के लिए घटिया सामग्री और पशु चर्बी का इस्तेमाल किया।

अनम वेंकट रमण रेड्डी का बड़ा दावा

तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रवक्ता अनम वेंकट रमण रेड्डी ने बृहस्पतिवार को अमरावती में एक पत्रकार वार्ता में दावा किया कि प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का प्रबंधन करने वाली कंपनी तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) द्वारा उपलब्ध कराए गए घी के नमूनों में मिलावट की पुष्टि गुजरात स्थित पशुधन प्रयोगशाला द्वारा की गई है।

उन्होंने कथित प्रयोगशाला रिपोर्ट दिखाई, जिसमें स्पष्ट रूप से घी के नमूने में ‘‘गोमांस वसा’’, ‘‘चर्बी’’ और ‘‘मछली के तेल’’ की पुष्टि की गई थी। नमूना नौ जुलाई को प्राप्त किया गया था और प्रयोगशाला रिपोर्ट 16 जुलाई की थी।

हालांकि, आंध्र प्रदेश सरकार या टीटीडी की ओर से प्रयोगशाला रिपोर्ट पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई। वाईएसआरसीपी नेताओं ने आरोपों से इनकार किया है। कार्यक्रम में उपस्थित स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा कि वह बाद में एक पत्रकार वार्ता में इस मुद्दे पर बात करेंगे।

यह भी पढ़ें: लड्डू में जानवर की चर्बी पर देशभर में बवाल, पूर्व पुजारी का बड़ा खुलासा

Updated 15:31 IST, September 20th 2024