अपडेटेड 14 December 2024 at 13:52 IST
अरुणाचल प्रदेश में एक स्कूल में पानी की टंकी ढहने से तीन छात्रों की मौत
अरुणाचल प्रदेश के नाहरलागुन में शनिवार को एक निजी स्कूल में पानी की टंकी गिरने से तीन छात्रों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
- भारत
- 1 min read

अरुणाचल प्रदेश के नाहरलागुन में शनिवार को एक निजी स्कूल में पानी की टंकी गिरने से तीन छात्रों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। नाहरलागुन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मिहिन गाम्बो ने बताया कि मॉडल गांव में स्थित सेंट अल्फोंसा स्कूल में छात्र खेल रहे थे, तभी टंकी ढह गया, जिससे छह छात्र घायल हो गए। एसपी ने कहा, “सभी घायलों को नाहरलागुन में स्थित टोमो रीबा स्वास्थ्य एवं आयुर्विज्ञान केंद्र (टीआरआईएचएमएस) ले जाया गया, जहां तीन छात्रों को मृत घोषित कर दिया गया।'
Advertisement
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक नौवीं कक्षा के छात्र थे, जबकि घायल कक्षा 6 और 7 के छात्र हैं। पुलिस ने पूछताछ के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य, मालिक और चार कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। एसपी ने कहा, “प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि पानी की टंकी में क्षमता से अधिक पानी भरा गया था। हालांकि, हम सटीक कारण जानने के लिए मामले की जांच कर रहे हैं।”
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 14 December 2024 at 13:52 IST