अपडेटेड 31 March 2025 at 14:59 IST

पंजाब के मोहाली में सड़क दुर्घटना में पीएचडी छात्र समेत तीन लोगों की मौत

पंजाब के मोहाली जिले के भूतगढ़ लाइटपॉइंट पर एक कार के डिवाइडर से टकराने के कारण पंजाब विश्वविद्यालय के पीएचडी के छात्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।

Follow : Google News Icon  
road accident
road accident | Image: Social media

पंजाब के मोहाली जिले के भूतगढ़ लाइटपॉइंट पर एक कार के डिवाइडर से टकराने के कारण पंजाब विश्वविद्यालय के पीएचडी के छात्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटना रविवार रात को हुई जब वाहन में सवार चार लोग चंडीगढ़ से कुआरली जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान पंजाब विश्वविद्यालय (पीयू) के फोरेंसिक विज्ञान विभाग के पीएचडी छात्र शुभम जट्टवाल, पीयू के मानव जीनोम विभाग से स्नातक सौरभ पांडे और रुबीना के रूप में हुई है।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि घायल की पहचान पीयू के फोरेंसिक विज्ञान विभाग के शोध छात्र मानवेंद्र सिंह के रूप में हुई है। दुर्घटना में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 31 March 2025 at 14:59 IST