अपडेटेड 9 December 2024 at 14:58 IST

बांसवाड़ा में चाय पीने के बाद तबीयत बिगड़ी, परिवार के तीन लोगों की मौत

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के अंबापुरा थाना क्षेत्र में एक परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार परिवार के लोगों ने चाय पी थी जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई।

Follow : Google News Icon  
 Herbal teas
चाय पीने के बाद एक परिवार के तीन लोगों की मौत | Image: Freepik

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के अंबापुरा थाना क्षेत्र में एक परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार परिवार के लोगों ने चाय पी थी जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि रविवार को परिवार के सदस्यों ने चाय पीने के बाद उल्टी की शिकायत की।

उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें उदयपुर के सरकारी अस्पताल में भेज दिया। उन्होंने बताया कि संभवत: चाय में गलती से कोई कीटनाशक मिला दिया गया था। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान दरिया (53), उनकी बहू चंदा (33) और चंदा के 14 वर्षीय बेटे अक्षय के रूप में की गई।

वहीं मृतक दरिया के ससुर, उनके पुत्र और एक पड़ोसी को उपचार के लिये उदयपुर के सरकारी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: ब्लास्‍ट रोकना है तो 30 हजार डॉलर...दिल्ली में 40 स्‍कूलों को मिली धमकी

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 9 December 2024 at 14:58 IST