अपडेटेड 15 May 2025 at 13:23 IST

Jammu-Kashmir: त्राल एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, जैश के 3 आतंकी ढेर; 48 घंटों में 6 आतंकियों का सफाया

इससे पहले मंगलवार को कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी थी। सेना ने मुठभेड़ में लश्कर की तीन आतंकी को ढेर कर दिया था।

Follow : Google News Icon  
Jammu Kashmir Encounter
Jammu Kashmir Encounter | Image: Republic

Jammu Kashmir Encounter News: जम्मू कश्मीर के अंवतीपुरा में सुरक्षाबलों के हाथ फिर बड़ी कामयाबी लगी है। त्राल एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। इससे पहले मंगलवार 13 मई को सेना ने लश्कर के 3 आतंकियों को ढेर कर दिया था। इस तरह से 48 घंटों में 6 दहशतगर्दों का सफाया हो गया है।

मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षाबलों को त्राल के जंगलों में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस और सेना ने इलाके को घेर लिया था।

जैश के तीन आतंकी हुए ढेर

एनकाउंटर अवंतीपोरा जिले के त्राल कस्बे के नादेर इलाके में हुई। सेना और पुलिस के इस ज्वाइंट ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया। वहीं, त्राल में चल रहा ऑपरेशन अभी भी जारी है। 

शोपियां में मार गिराए थे लश्कर के आतंकी

इससे पहले मंगलवार को कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी थी। सेना ने मुठभेड़ में लश्कर की तीन आतंकी को ढेर कर दिया था। एक विशेष इनपुट के आधार पर सुरक्षा बलों ने शुकरू केलर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद  घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था और मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था। आतंकियों के पास से तीन AK 47  बरामद किया गया था।

Advertisement

इससे पहले पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों के पोस्टर शोपियां के कई इलाकों में लगाए गए थे। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये इनाम देने का भी ऐलान किया था। 

यह भी पढ़ें: PM मोदी को कॉपी करते हुए सैनिकों से मिलने पसरूर छावनी पहुंचे शहबाज शरीफ, छिपाए एयरबेस की तबाही के सबूत; फिर हुई जमकर किरकिरी

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 15 May 2025 at 12:56 IST