अपडेटेड 26 March 2025 at 13:12 IST

मुंबई में कुणाल कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ करने वालों को इसकी कीमत चुकानी चाहिए, आदित्य ठाकरे की चेतावनी

शिवसेना (उबाठा) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को मांग की कि जिन लोगों ने कॉमेडियन कुणाल कामरा के विवादास्पद शो की रिकॉर्डिंग किए जाने वाले मुंबई स्टूडियो में तोड़फोड़ की उनसे उनकी हिंसक कार्रवाई से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए कहा जाना चाहिए।

Follow : Google News Icon  
Aaditya Thackeray
Shiv Sena (UBT) leader Aaditya Thackeray. | Image: PTI

शिवसेना (उबाठा) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को मांग की कि जिन लोगों ने कॉमेडियन कुणाल कामरा के विवादास्पद शो की रिकॉर्डिंग किए जाने वाले मुंबई स्टूडियो में तोड़फोड़ की उनसे उनकी हिंसक कार्रवाई से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए कहा जाना चाहिए।

‘हैबिटेट कॉमेडी क्लब’ में अपने शो के दौरान, कामरा ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर उनके राजनीतिक कॅरियर और तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ 2022 के बगावत को लेकर चुटकुले सुनाए और व्यंग्यात्मक टिप्पणियां कीं।

टिप्पणियों से गुस्साए शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना के सदस्यों ने रविवार रात खार क्षेत्र में स्थित क्लब के साथ ही उस होटल में भी तोड़फोड़ की, जिसके परिसर में यह क्लब स्थित है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: बच्चों को पाल लूंगा, तुम खुश रहना...पति ने कराई पत्नी और प्रेमी की शादी

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 26 March 2025 at 13:12 IST