अपडेटेड 8 April 2024 at 17:45 IST
एल्विश यादव की वो 'बड़ी' गलतियां जो बनी उसकी गिरफ्तारी की वजह, पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट
नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी के नाम पर लाए गए जिन सांपो को बरामद किया वो सांप और बरामद किया गया 20 ML जहर ही एल्विश के लिए सबसे बड़ी गवाही बना।
- भारत
- 2 min read

जतिन शर्मा
रेव पार्टी मामले में गिरफ्तार यूट्यूवर एल्विश यादव पुलिस की गिरफ्त में है। नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी के नाम पर लाए गए जिन सांपो को बरामद किया वो सांप और बरामद किया गया 20 ML जहर ही एल्विश के लिए सबसे बड़ी गवाही बना।
नोएडा पुलिस ने अपनी चार्जशीट में बताया है कि रेड के दौरान जो सांप और जहर मौके से बरामद किया गया था वो जहर उन्हीं सांपों से निकाला गया था जिनको पुलिस ने बरामद किया था। इसको साबित करने के लिए पुलिस ने जयपुर की फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट को आधार बनाया है।
एल्विश यादव से पूछे गए थे 124 सवाल !
Advertisement
नोएडा पुलिस ने जब एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था उससे पहले 124 सवालों की एक फेहरिस्त तैयार की थी। पुलिस ने एल्विष से 124 सवाल किए जिसमे से ज्यादातर सवालों के जवाब एल्विशने गलत दिए थे।
एल्विश गुरुग्राम में हुई कई रेव पार्टियों में शामिल हुआ था। नोएडा पुलिस की माने तो ज्यादातर रेव पार्टियां गुरुग्राम में होती थी।
एल्विश का खराब कंडक्ट बना गिरफ्तारी की बड़ी वजह
Advertisement
नोएडा पुलिस की माने तो उन्होंने एल्विश यादव के खराब व्यवहार को भी उसकी गिरफ्तारी की एक बड़ी वजह चार्जशीट में बताया है। पुलिस ने उसके खराब कंडक्ट को साबित करने के लिए उसके कई सारे वीडियो को चार्जशीट का हिस्सा बनाया है। जिसके जरिए पुलिस ने कोर्ट को बताया कि एक फेमस व्यक्ति होने के नाते एल्विष यादव की समाज के प्रति कुछ नैतिक जिम्मेदारी बनती है। जिसको निभाने में एल्विश यादव पूरी तरह नाकामयाब रहा है।
नोएडा पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट
एल्विश यादव समेत 8 आरोपियों के खिलाफ नोएडा पुलिस ने 1200 पन्नो की चार्जशीट सूरजपुर कोर्ट में दाखिल की थी। जिस पर आज कोर्ट ने संज्ञान ले लिया है। इसके साथ ही नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव और उसके दोस्त ईश्वर और विनय के मोबाइल फोन फोरेंसिक जांच के लिए गाजियाबाद की लैब में भेजे है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 8 April 2024 at 17:45 IST