अपडेटेड 29 October 2021 at 16:11 IST

इन पांच कोर्स की है देश-विदेश में काफी डिमांड, जानें कितनी होती है सैलरी

ऐसे कुछ कोर्स जिनकी डिमांड देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। 12वीं के बाद इन कोर्स के जरिए इनकम भी अच्छी मिलती है।

Follow : Google News Icon  
| Image: self

12वीं की परीक्षा (courses after 12th) के बाद अक्सर सभी छात्रों के मन में ये सवाल जरूर आता है कि जिस करियर को हम चुनने जा रहे हैं वह सही है या नहीं? कॉलेज के बाद नौकरी मिल पाएगी या नहीं? मन में करियर को लेकर उठने वाले सभी सवाल स्वाभाविक है। कोरोना के बाद कई लोगों अपनी नौकरी गवां बैठे हैं। ऐसे में करियर सोच समझकर चुनना काफी जरूरी भी है। 

कॉम्पिटिशन के इस जमाने में सभी एक-दूसरे से बेहतर करना चाहते हैं। अच्छे नबंरों के साथ पास होने के बाद भी अक्सर लोग नौकरी पाने में सफल नहीं हो पाते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ कोर्स बताने जा रहे हैं जिनकी डिमांड देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। 

 डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)

कोरोना के बाद कंपनियों के प्रचार करने का तरीका पूरी तरह से बदल गया है। कोरोना के बाद लोग डिजिटल तरीकों की तरफ ज्यादा आकर्षित हुए हैं। ऐसे में कंपनियां डिजिटल मार्केटिंग पर ध्‍यान दे रही हैं। कंपनियां सभी प्लानिंग डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, वाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे साइट्स को ध्यान में रखकर करने लगी है। बिजनेस कंपनियों में सोशल मीडिया मैनेजर और ऑनलाइन कंटेंट क्रिएटर्स जैसे प्रोफेशनल्स की मांग काफी बढ़ रही है। यह फील्ड क्रिएटिविटी के साथ अच्छी इनकम भी देता है। 

डाटा एनालिटिक्स (Data Analytics)

कंपनियां चाहे जो भी हो, डाटा जरूरी हो गया है। इन सभी डाटा के जरिए कंपनियां सेल्स स्ट्रेटेजी में सुधार करके तेजी से आगे बढ़ सकती हैं। यह कोर्स युवाओं के बीच काफी डिमांड में है, डाटा साइंटिस्ट की मांग भारत के साथ विदेश की कंपनियों में भी है। यह टॉप पेइंग नौकरियों में से हैं, जहां कर्मचारियों को लाखों में सैलरी मिलती है। कोर्स के लिए गणित, स्टैटिस्टिक्स और कंप्यूटर एप्लिकेशन विषय होना जरूरी है। 

Advertisement

फार्मास्‍यूटिकल साइंस (Pharmaceuticals Science)

फार्मास्‍यूटिकल सेक्‍टर इन दिनों ऊंचाइयों पर है। कोरोना के बाद सबसे ज्यादा डिमांड में यह सेक्टर है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें ग्रोथ और भी बढ़ेगा। इस सेक्टर में रोजगार बढ़ा है। आने वाले समय में इस कोर्स को करने के बाद अच्छा पैकेज भी मिलेगा। 

मरीन इंजीनियरिंग (Marine Engineering)

अगर आप नेवी में जाने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए यह कोर्स सबसे बेहतर होगा। मरीन इंजीनियरिंग का कोर्स कर आप आसानी से मरीन फिल्ड में नौकरी पा सकते हैं। मरीन इंजीनियर का कार्य जहाज की मरम्मत करना तथा उसकी देख-रेख करना होता है। इस सेक्टर में औसत 70,000 रुपये प्रतिमाह मिल सकते हैं।

Advertisement

मीडिया और एनिमेशन कोर्स (Media and Animation Course)

जर्नलिज्म, फिल्म इंडस्ट्री और ब्रांड एनिमेशन में अगर रूचि है तो यह कोर्स आपकी रूचि को प्रोफेशन में बदलने का मौका देगा। क्रिएटिव स्किल्स इस कोर्स के लिए सबसे जरूरी है। इसके जरिए आर्ट्स टूल का उपयोग कर अपनी क्रिएटिविटी को बाहर लाने का मौका देता है। एनिमेशन इन दिनों डिमांड में है, विज्ञापन और मार्केटिंग के लिए इसका उपयोग किया जाता है।  इस कोर्स के बाद जॉब ऑप्शन भी बहुत होते हैं और सैलरी भी काफी ज्यादा होती है। इसे करने के बाद अपना बिजनेस भी शुरू किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें- 12वीं के बाद मेडिकल इंजीनियर के अलावा इन प्रोफेशनल कोर्स में आजमा सकते हैं हाथ, इन पदों पर मिलेगी नौकरी

यह भी पढ़ें- Online Courses: घर बैठे इन 5 शॉर्ट ऑनलाइन कोर्स से निखारें अपना करियर, बड़ी कंपनियों में मिलती है लाखों की नौकरियां

यह भी पढ़ें- भारतीय नौसेना में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, नाविक पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई

Published By : Lipi Bhoi

पब्लिश्ड 29 October 2021 at 16:11 IST