sb.scorecardresearch

Published 23:14 IST, October 11th 2024

Air India के प्लेन में आई थी तकनीकी खराबी, DGCA करेगा जांच; बाल बाल बची 140 यात्रियों की जान

तिरुचिरापल्ली से शारजाह जा रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के जिस विमान की हाइड्रॉलिक प्रणाली में शुक्रवार शाम गड़बड़ी आ गई थी।

Follow: Google News Icon
  • share
Air India Flight Suffers Hydraulic Issue
Air India के प्लेन में आई थी तकनीकी खराबी | Image: Republic Digital

तिरुचिरापल्ली से शारजाह जा रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के जिस विमान की हाइड्रॉलिक प्रणाली में शुक्रवार शाम गड़बड़ी आ गई थी, उसकी नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) गहन जांच करेगा। शाम करीब साढ़े पांच बजे तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ देर बाद विमान की हाइड्रॉलिक प्रणाली (लैंडिंग में इस्तेमाल ब्रेक, लैंडिंग गियर सहित अन्य उपकरणों को नियंत्रित करने वाली प्रणाली) में गड़बड़ी आ गई, जिस कारण विमान लैंडिंग से पहले लगभग ढाई घंटे तक हवा में चक्कर लगाता रहा।

नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने एक बयान में कहा कि छह बजकर पांच मिनट पर पूर्ण आपातकाल घोषित किए जाने के बाद हवाई अड्डे और आपातकालीन टीम ने तेजी से और प्रभावी ढंग से काम शुरू कर दिया। रात आठ बजकर 15 मिनट पर विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की।

नायडू ने कहा, ‘‘डीजीसीए को हाइड्रॉलिक में गड़बड़ी आने का सटीक कारण पता लगाने के लिए विमान की गहन जांच करने का निर्देश दिया गया है। एअर इंडिया एक्सप्रेस को यात्रियों को उनकी आगे की यात्रा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था सहित सभी जरूरी सहायता प्रदान करने के लिए कहा गया है।’’

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:14 IST, October 11th 2024