sb.scorecardresearch

Published 16:34 IST, October 7th 2024

राजस्थान में कई जगह हल्की बूंदाबांदी की संभावना, पूरे दिन से छाए हुए हैं बादल

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले दो दिन में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।

Follow: Google News Icon
  • share
Roads Washed Away, Power Supply Hit As Heavy Rains Wreak Havoc in Southern Odisha
बूंदाबांदी की संभावना | Image: ANI

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले दो दिन में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य के अधिकतर भागों में आज मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है। राजधानी जयपुर के अनेक हिस्सों में सोमवार दोपहर बाद से बादल छाए रहे। वहीं एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से आठ नौ अक्टूबर को उत्तर पश्चिमी एवं उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है, शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क बना रहेगा।

इसके अनुसार पिछले चौबीस घंटे में पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश दर्ज की गयी। पश्चिमी राजस्थान में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। सर्वाधिक वर्षा अलवर में 12.2 मिलीमीटर दर्ज की गयी। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान धौलपुर में 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर के अनेक हिस्सों में सोमवार दोपहर बाद से बादल छाए रहे।
 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 16:34 IST, October 7th 2024