अपडेटेड 29 July 2024 at 12:51 IST

देश में नौकरियों की कोई कमी नहीं: केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया

Mansukh Mandaviya: केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया का कहना है कि 'देश में नौकरियों की कोई कमी नहीं है।'

Follow : Google News Icon  
Sports Minister Mansukh Mandaviya
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया | Image: Facebook

Mansukh Mandaviya: केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने ‘नेशनल करियर सर्विस पोर्टल’ पर उपलब्ध 19 लाख से अधिक रोजगार के अवसर का हवाला देते हुए सोमवार को लोकसभा में कहा कि देश में नौकरियों की कोई कमी नहीं है।

उन्होंने सदन में प्रश्नकाल के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सदस्य कल्याण बनर्जी के पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने रोजगार सृजन के लिए कई योजनाएं चलाई हैं और अब बेरोजगारी दर घटकर 3.2 प्रतिशत रह गई है तथा भविष्य में इसके तीन प्रतिशत से नीचे आने की उम्मीद है।

मांडविया ने कहा, ‘‘जब किसी देश की अर्थव्यवस्था सात-आठ प्रतिशत की दर से आगे बढ़ती है तो यह उस समय बढ़ती है जब विनिर्माण क्षेत्र बढ़ता है, सेवा क्षेत्र बढ़ता है, क्रय शक्ति बढ़ती है। यह सब होता है तो रोजगार के अवसर भी बढ़ते हैं। चिंता करने की बात नहीं है।’’

उनके मुताबिक, ‘नेशनल करियर सर्विस पोर्टल’ पर नियोक्ताओं ने 19 लाख रोजगार के अवसर पोस्ट कर रखे हैं जहां लोग आवेदन कर सकते हैं।

Advertisement

मंत्री का कहना था, ‘‘आपके परिवार में किसी को नौकरी चाहिए...अगर उनकी योग्यता होगी तो नौकरी मिलेगी। देश में नौकरियों की कोई कमी नहीं है।’’

मांडविया ने कहा, ‘‘पहले बेरोजगारी दर छह प्रतिशत थी। मोदी सरकार में रोजगार सृजन हुआ, कई योजनाएं चलाई गईं। आज बेरोजगारी दर 3.2 प्रतिशत है, भविष्य में तीन प्रतिशत से कम होगी।’’

Advertisement

ये भी पढ़ें: Odisha: सीएम माझी ने ‘नए ओडिशा’ के निर्माण के लिए वरिष्ठ केंद्रीय अधिकारियों से सहयोग मांगा

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 29 July 2024 at 12:51 IST